जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-08 में करीब 05 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर नवीन अवैध आवासीय कॉलोनी का पूर्णत: ध्वस्तीकरण किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-08 के क्षेत्राधिकार मुख्य डिग्गी मालपुरा रोड़ बालाजी मंदिर के पास ग्राम मदरामपुरा के सामने अवस्थित करबी 05 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये नवी अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमती व स्वीकृति के भूमि को समतल कर बनायी जा रही मिट्टी की सड़कें, व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-08 के राजस्व व तकनिकी स्टॉॅफ की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से पूर्णत: ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-पीआरएन-साउथ, 07, व प्र्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड, जोन मेें पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई। कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने व गैर कृषि उपयोग किये जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरूद्ध धारा 175 राजस्थान कास्तकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर खातेदारी सरकार के नाम करने, के सबंध में विधिसम्मत कार्यवाही हेतु जोन उपायुक्त-08 को लिखा गया है।
जेडीए ने अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को किया विफल
मंगलवार, फ़रवरी 01, 2022
0
Please do not enter any spam link in the comment box.