प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
Type Here to Get Search Results !

प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


   विदिशा, दिनांक चार फरवरी 2022

               कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जल जीवन मिशन के संदेशों के प्रचार-प्रसार हेतु तैयार किया गया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने भी सहभागिता निभाई।

               लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री संतोष साल्वे ने बताया कि जल मिशन अंतर्गत विदिशा जिले में जिले के सभी गांव में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जानी है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत विदिशा जिले के सभी सातों विकासखण्डो में प्रत्येक घर नल जल योजना के माध्यम से पानी पहुंचाने के उद्धेश्य से जल जीवन मिशन का कार्य किया जा रहा हैइस योजना का लाभ ग्राम के प्रत्येक ग्रामवासी को मिलेगा। जल मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रचार रथ जिले के ग्रामो में जाकर लोगो को स्वच्छ पेयजल की उपयोगिताजल जीवन मिशन और जल संरक्षण के विषय पर संदेश देगा साथ ही योजना में आने वाली लागत की दस प्रतिशत जन सहयोग राशि के एकत्रीकरण एवं नलजल योजना के संचालन संधारण के विषय पर भी संदेश पहुंचाने का कार्य करेगाजल समिति द्वारा लिए लाने वाले निर्णय और जल समिति के कार्य के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया जाएगा। जिले में कार्यावयन सहायता एजेन्सी के रूप में सार्थक सोसायटी फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट जयपुर कार्य कर रही है जिसके माध्यमिक को माध्यम से जल जीवन मिशन का प्रचार प्रसार एवं जन समुदाय को योजना में शामिल कर अंशदान श्रमदान कराकर योजना को सफल बनाने का कार्य किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला विदिशा के द्वारा जल जीवन मिशन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है विभाग का उद्धेश्य है कि सरकार इस समय सीमा में लक्ष्य को पूरा किया जा सकें। क्रमांक 41 अहरवाल


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------