कटनी (8 फरवरी)- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी दिनेश कुमार नोटिया की अध्यक्षता में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा क्रिमिनल अपील क्रमांक 135/2010 बुद्धदेव कर्मासकर विरूद्ध पश्चिम बंगाल शासन राज्य एवं अन्य में पारित आदेश के पालन में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ए0डी0आर भवन कटनी में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सचिव श्री नोटिया द्वारा म0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण समिति, भोपाल द्वारा समस्त जिला नोडल अधिकारी, जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत यौन कर्मियों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं (राशन कार्ड, आधारकार्ड, वोटर कार्ड एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा) में नाको द्वारा जारी मानक संचालक प्रक्रिया (एस.ओ.पी) अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त बैठक में डॉ. हेमंत श्रीवास्तव आईसीटीसी काउंसलर (एचआईवी, एड), राघवेन्द्र शर्मा लैब टेक्नीशियन (एचआईवी) जिला चिकित्सालय कटनी एवं फ्रेडी चार्ली, परियोजना प्रबंधक सहारा मंच, टी.आई. परियोजना, कटनी की उपस्थिति रही।
Please do not enter any spam link in the comment box.