सरपंच द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता की जमीन पर सडक बनाने और धमकाने को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पाटील कलेक्टर से मिले
Type Here to Get Search Results !

सरपंच द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता की जमीन पर सडक बनाने और धमकाने को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पाटील कलेक्टर से मिले

मंदसौर। ग्राम पंचायत संजीत में आदतन अपराधी एवं पूर्व जिला बदर  सरपंच मोहन रावत द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता की निजी भूमी पर जबरन सडक बनाने एवं धमकाने के मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील ने कलेक्टर श्री गौतम से मिल निर्माणाधीन सडक को सही प्रकार से बनाने एवं आदतन अपराधी सरपंच मोहन रावत के खिलाफ कार्यवाही करने का आग्रह किया। इस दौरान जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, जिला कांग्रेस सचिव श्री राजनारायण लाड, युवा नेता श्री आदित्य पाटील, श्री मनोज श्रीमाल, श्री पप्पु रंगरेज, फरियादी श्री मनोज खिंदावत भी साथ थे।
         श्री पाटील ने फरियादी श्री खिंदावत की ओर से कलेक्टर के समक्ष पक्ष रखते हुये कहा कि इस मामले में जनपद सीईओ को शिकायत के बावजुद उचित कदम नही उठाये गये है। सडक को सही प्रकार से सीधा निकालने की बजाय टेडा करते हुये बनाया जा रहा है, प्रार्थी द्वारा आपत्ति लेने पर आदतन अपराधी सरपंच जो कि दो बार जिला बदर हो चुका है उसके द्वारा लगातार कार्य में बाधा डालने पर धमकिया दी जा रही है।
     कलेक्टर श्री गौतम ने इस मामले में मामले को गंभीरता से लेते हुये जल्द जांच करवाने का भरोसा दिलाया है।
संजय गांधी स्टेडियम का नामकरण के मामले में दिया पत्र
मंदसौर। पिछले दिनों मंदसौर स्टेडियम जिसका नाम संजय गांधी स्टेडियम था उसका नामकरण नूतन खेल परिसर करने पर लिखित में पत्र देते हुये संशोधन की मांग की। पिछले दिनों जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी द्वारा संज्ञान मे लाये गये इस मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पाटील ने कहा कि मंदसौर राजनैतिक रूप से स्वच्छ परंपरा का निर्वहर करता रहा ऐसे में स्टेडियम का नाम बदला जाना दुर्भाग्यूपर्ण है। सौपे गये पत्र के मामले में कलेक्टर श्री गौतम ने इसे स्टेडियम कमेटी का फैसला बताया।
सुरेश भाटी
9755516609





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------