कर्मयोगी अटल पत्रकार संघ
Type Here to Get Search Results !

कोई टाइटल नहीं

होशंगाबाद/03,फरवरी,2022/ जिले के दूरस्थ ग्रामों एवं जनजातीय अंचलों में गर्भवती महिलाओं को अपने निवास के नजदीक ही सुरक्षित प्रसव सुविधा मिल सके इस पुनीत उद्देश्य से कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह की पहल पर जिले में कुल 5 प्रसूति केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें गुरुवार को सिवनी मालवा ब्लॉक के तीन प्रसूति केंद्रों का विधायक सिवनी मालवा श्री प्रेमशंकर वर्मा एवं कलेक्टर श्री सिंह की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री शंभूसिंह भाटीश्री बबलू उइकेश्री सोहराजश्री दीपक अग्रवालश्री वरुण रघुनवंशी एसडीएम श्री अनिल जैन ,सीएमएचओ डॉ प्रदीप मोजेसबीएमओ डॉ कांति बाथम तहसीलदार श्री प्रमेश जैन जनपद सीईओ श्री दुर्गेश भूमरकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

उपस्वास्थ्य केंद्र घानाढेकना एवं तिलीआवली में प्रसूति केंद्र प्रारंभ

 

सिवनीमालवा ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम घानाढेकना एवं तीलीआवरी के उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसूति केंद्र प्रारंभ किए गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इन  केंद्रों पर प्रसव के आवश्यक उपकरण एवं संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही प्रशिक्षित उप स्वास्थ्य अधिकारी एवं एएनएम की पदस्थापना की गई हैं,जो केंद्र पर ही रहकर प्रसव सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह प्रसूति केंद्र 24 घंटे चालू रहेंगे।

 

अब बहनों को दूर नहीं जाना पड़ेगा

 

विधायक सिवनीमालवा श्री वर्मा ने कहा कि आज बड़ा हर्ष का विषय हैं। सिवनी मालवा के सुदूर ढेकना घाना  एवं तिलीआवली में प्रसूति केंद्र स्थापित होने से अब गर्भवती बहनों को प्रसव के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इन केंद्रों पर विशेषज्ञ सीएचओएएनएम एवं अन्य मेडिकल स्टाफ नियुक्त किया गया है जो 24 घंटे केंद्र पर रहकर प्रसव सुविधा के साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इन प्रसूति केंद्रों से आस पास के ग्रामों की गर्भवती बहनें लाभान्वित हो सकेंगी। इस अवसर पर विधायक श्री वर्मा ने ग्रामीणों से आगे आकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह भी किया।

 

घर में शिशु आने की मिलेगी पूरी खुशी

 

कलेक्टर श्री सिंह ने प्रसूति केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन प्रसूति केंद्रों के शुरू होने से अब गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।  प्रसव के लिए दूर स्वास्थ्य संस्था में जाने से गर्भवती महिला सहित उनके परिजन को कई समस्या का सामना करना पड़ता है। सुरक्षित प्रसव की दृष्टि से यह उचित भी नहीं हैं। इन समस्याओं के चलते घर में नया मेहमान आने की खुशी भी प्रभावित होती हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रसूति केंद्रों के शुरू होने से अब ना केवल सुरक्षित प्रसव हो पायेंगे बल्कि घर में नया शिशु आने की पूर्ण खुशी मिलेगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने गर्भवती महिलाओं व उनके परिवारों को इन प्रसूति केंद्रों का लाभ उठाने और यहां के मेडिकल स्टाफ को सहयोग  करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही ग्रामीणों को मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना एवं आयुष्मान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देकर लाभ उठाने के लिए आग्रह किया।

 

 आधुनिक सुविधा से सुसज्जित है प्रसूति केंद्र

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेस ने बताया कि यह प्रसूति केंद्र आधुनिक उपकरण से सुसज्जित है। केंद्रों पर बिजली पानी की सुविधा के साथ डिलेवरी रूम में लेबर टेबिल,  स्टूलएएनसी टेबिल,सेवेन ट्रै डिलेवरी किटईकार्ट किट,ऑक्सीजन सिलेण्डरऑक्सीजन कंसंट्रेटरकोर्ड लैम्पग्लोब्ससीजरफीटोस्कोप स्टरलाइजर मशीनगाज पीस एवं काटन स्वेब,यूरिनरी कैथेटरअग्निशामक यंत्रब्लड प्रेशरशिशु एवं वजन मशीनसुगर मशीनफस्र्ट एड मेडिसिन किटबेड्स के साथ ही प्रशिक्षित कम्यूनिटी हैल्थ आफीसर एवं एएनएम अन्य मानव संसाधन को नियोजित किया





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------