आशा-उषा कार्यक्रता दलाली नही, गर्भवती महिलाओ की सेवा करे-शिवसेना निजी नर्सिंगहोम मे कमीशन की दलाली मे होता अवैध गर्भपात, बच्चादानी निकालने जैसा कृत्य
Type Here to Get Search Results !

आशा-उषा कार्यक्रता दलाली नही, गर्भवती महिलाओ की सेवा करे-शिवसेना निजी नर्सिंगहोम मे कमीशन की दलाली मे होता अवैध गर्भपात, बच्चादानी निकालने जैसा कृत्य


मंदसौर। शिव सेना के पद्रेश प्रमुख ठानेश्वर महावर के नेतृत्व मे संभाग
प्रमुख डॉ.महेन्द्रसिंह राठौड़, पुर्व संभाग प्रमुख शिवम गुर्जर के
मार्गदशन मे गरीब महिलाओ का निजी चिकित्सको के हाथो शोषण नही होने दिया
जावेगा, शासन की योजनाओ के लिए नियुक्ति आशा-उषा कार्यक्रता महिलाओ के
हित मे सेवा करे ना की निजी नर्सिंग होम की महिला डॉक्टर की दलाली करे,
अगर एसा करने वाली आशा- उषा कार्यक्रता किसी निजी क्लिनिक पर पाई गई तो
शिवसेना वही मौके पर जुलुस निकालेगी। शिवसेना के उप संभाग मीडिया प्रभारी
पंकज बैरागी, महिला जिला प्रभारी विघुतलता गुप्ता, पुर्व विधानसभा
प्रत्याक्षी जितेन्द्रसिंह पंवार, कमलसिंह डोडिया, पुर्व जिला प्रमुख
पर्वतसिंह, पुर्व नगर प्रमुख विरेन्द्रसिंह आदी शिवसेना नेताओ ने पीसी
पीएनडीटी समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर से मांग करते हुए प्रेस
विज्ञप्ति मे संयुक्त रूप से कहा की आशा-उषा कार्यक्रता दलाली नही,
गर्भवती महिलाओ की सेवा करे अन्यथा शिवसेना निर्जी नसिंग होम पर दलाली
करने वाली आशा-उषा कार्यक्रर्ताओ को की जांच करे और एसी महिलाओ डॉक्टर और
आशा-उषा कार्यक्रताओ शासन की तय गाईड लाईन का पालन करे। शिवसेना नेताओ के
निजी नर्सिंग होम पर दलाली करने वाली आशा -उषा कार्यक्रताओ को चेतावनी
देते हुए कहा की महिला मरिज को निजी चिकित्सकों को दिखाने के 300 रूपये
लिए जाते है और 100 रूपये कमीशन, खुन पेशाब की जांच पर 1600 रूपये लिए
जाते है, 250 रूपये कमीशन, सेनो ग्राफी पर 1100 रूपये रूपे लिए जाते है,
250 रूपये कमीशन, गर्भवती महिलाओ की प्रायवेट डिलेवरी पर 2000 रूपये
कमीशन, प्रत्येक आशा उषा कार्यकता 20 से 25 हजार की दलाली कमा रही है।
आशा-उषा कार्यक्रता ले रही है। निर्जी नर्सिंग होम की दलाली के चलते
आशा-उषा कार्यक्रता सरकार की जनहितेशी स्वास्थ्य योजनाओ की बजाया निजी
महिला डॉक्टर की सेवा मे देखी जा रह है, जननी सुरक्षा योजना मे कागज
तैयार नही करती है, महिला मरीज के आरसीएच नम्बर नही डालती है जिसके कारण
महिलाओ को जननी राशि नही मिल पाती, अगर यही ढर्रा आशा-उषा का रहा तो
शिवसेना आगामी बैठक मे आदौलन की राह अपनाएगा।

पुर्व संभाग प्रमुख        उप संभाग प्रमुख             पुर्व युवा जिला प्रमुख
शिवम गुर्जर           पंकज बैरागी             जितेन्द्रसिंह पंवार
.9179482556            7049686486                  . 9424773669





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------