ब्रह्म सत्ता की संपादक व मध्यप्रदेश की राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ श्रद्धा तिवारी को उनकी विशिष्ट धार्मिक, सामाजिक , शैक्षिक व साहित्यिक सेवाओं के लिए पं.अवधेश कुमार पांडे समाज सेवा रत्न अलंकरण से अलंकृत किया गया। जागरण साहित्य समिति के संयोजकत्व में डॉ.गीता पांडे व अन्य द्वारा प्रायोजित अलंकरण समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार श्री मोहन शशि, महामहोपाध्याय डॉ. हरिशंकर दुबे, डॉ. जे के गुजराल, संस्थापक श्री सुभाष जैन 'सलभ', श्री सुशील श्रीवास्तव व श्री राजेश पाठक 'प्रवीण' विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. हरिशंकर दुबे व संचालक श्री राजेश पाठक ' प्रवीण ' ने डॉ. श्रद्धा तिवारी को सेवा व समर्पण की प्रतिमूर्ति बताते हुए उन्हें संस्कारधानी की गौरव निरूपित किया। मुख्य अतिथि श्री मोहन शशि ने सम्मानित विभूतियों के व्यक्तित्व व कृतित्व को समाज के लिए आदर्श व पथ प्रदर्शक बताते हुए तरुणाई का आह्वान किया कि वह इनके बताए मार्ग पर चलकर आदर्श समाज व समुन्नत राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे।
इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार आचार्य भगवत दुबे, श्री सनातन कुमार बाजपेई, श्री अशोक मनोध्याय, श्री भोलाराम खत्री, श्री इरफान झांसवी , श्री यशोवर्धन पाठक, श्री प्रतुल श्रीवास्तव, डॉ.आशा दुबे, डॉ. राजलक्ष्मी शिवहरे, डॉ. रानू रूही, श्री आलोक पाठक, श्री अनंत राम चौबे व श्री प्रमोद कुशवाहा को भी उनकी विशिष्ट सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया।
श्री जानकी रमण महाविद्यालय में सम्पन्न समारोह में डॉ. एच .पी . स्थापक, डॉ. मकबूल अली, श्री विनोद नयन, श्री कालीदास ताम्रकार, श्री अनुराग चौरसिया, श्री विजय जायसवाल, श्री संजय उपाध्याय, डॉ.भूपेंद्र उपाध्याय, डॉ. अनिल कोरी, श्री संतोष नेमा,श्रीमती विनीता पैगवार, श्री संदीप उपाध्याय, श्री मनोहर चौबे 'आकाश ',श्री लखन लाल नायक व श्रीमती अनुराधा सिंह आदि उपस्थित थीं।
Please do not enter any spam link in the comment box.