मंदसौर। केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने कहा कि नवीन बजट से मध्यमवर्गीय परिवारो को काफी आशा थी लेकिन इस बजट में कोई प्रभावी कदम देखने को नही मिले है। कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रही मिडील क्लास की हालत सुधारने के लिये कदम नही उठाये गये है। मध्यम आय वाले टेक्सपेयर्स को टैक्स स्लेब में छुट की उम्मीद थी लेकिन सरकार के बजट से निराशा हाथ लगी है। देश की बेरोजगारी पीढी को रोजगार देने के लिये बजट में सिर्फ औचारिकताये दिखायी देती है। युवा भारत के हाथो मे काम देने के लिये केन्द्री बजट विफल साबित होगा।
सुरेश भाटी
9755516609
9755516609
Please do not enter any spam link in the comment box.