मन्दसौर 19 फरवरी 22/ मंदसौर जिले के ग्राम भंडारिया के निवासी श्रीमती पायल पति मुकेश की बच्ची का जन्म 21 दिसंबर 2021 को जिला चिकित्सालय में हुआ था । उनकी बच्ची का वजन मात्र 0.772 किलोग्राम था । इन की बेबी को जिला अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया । उसका लगातार 2 महीने तक उपचार शिशु गहन चिकित्सा इकाई में पदस्थ चिकित्सको व स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर द्वारा किया गया। चिकित्सकों व स्टाफ के अथक प्रयास से आज बेबी सफलता पूर्वक डिस्चार्ज होकर 18 फरवरी 22 को अपने घर गए ।
श्रीमती पायल ने चिकित्सक व स्टाफ को बधाई दी । श्रीमती पायल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंहचौहान को धन्यवाद दिया कि उनके द्वारा जिला चिकित्सालय में इस प्रकार की नि:शुल्क व्यवस्था की
गई है जिसकी वजह से आज उनकी बच्ची का बिना किसी खर्च के इलाज हो गया है

Please do not enter any spam link in the comment box.