जिले में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जाएगा नर्मदा जयंती महोत्सव कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने की महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा
Type Here to Get Search Results !

जिले में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जाएगा नर्मदा जयंती महोत्सव कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने की महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा










नर्मदापुरम/07,फरवरी,2022/ जिले में हर्षोल्लास और उमंग के साथ नर्मदा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समयसीमा की बैठक में नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मुख्य समारोह की तैयारी ,मुख्य अतिथि के कार्यक्रम स्थल पर आगमनजल मंच व्यवस्था ,सुरक्षा व्यवस्था सहित आदि की समीक्षा कर नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने सौंपे गए दायित्वों को बेहतर ढंग से निभाएं।

     कलेक्टर श्री सिंह ने  बैठक में धान उपार्जन की समीक्षा कर उपार्जन संबंधी अधिकारियों को शेष धान परिवहन का शीघ्र स्वीकृति पत्र जारी करने एवं किसानों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। कलेक्टर श्री सिंह सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को निर्देशित किया कि वे एचएमआईएस और अनमोल एप में दिखाई दे रहे हैं अंतर को समाप्त करें एवं जननी सुरक्षा योजना के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं में भुगतान संबंधी प्रकरण किसी भी स्तर पर लंबित ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

    कलेक्टर श्री सिंह ने सिवनीमालवा स्वास्थ्य टीम को प्रसूति केंद्रों के उचित चयन एवं कम समय में  समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर उन्हें प्रारंभ करने के लिए बधाई दी। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि वे गर्भवती महिलाओं को इन केंद्रों का भ्रमण कराएं एवं आवश्यक जानकारी दें ताकि वे प्रसव हेतु दूर ना जाए। उन्होंने एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी तथा निजी स्पॉन्सरशिप योजना का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को निर्देशित किया।

    कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियोंदीनदयाल रसोई योजनाजल जीवन मिशनअंकुर अभियान एवं पशुपालको और मत्स्यपालको को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने की कार्यवाही की भी विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत निर्माण एजेंसियों को नॉर्म्स के अनुरूप संवेदनशील स्थानों एवं चौराहों पर स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का विभागवार विस्तार से समीक्षा कर शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।

    बैठक में बताया गया कि जिले में 25 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा एवं 27 फरवरी को पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

    बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियामअपर कलेक्टर श्री मनोज सिंह ठाकुर अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------