श्योपुर, 10 फरवरी 2022
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा विभिन्न विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा श्री निशांत श्रीवास पुत्र स्व. श्री राजेश कुमार श्रीवास निवासी आनन्द नगर जिला श्योपुर को कार्यालय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग श्योपुर सहायक ग्रेड-3 के रिक्त पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करते हुए नियुक्ति आदेश सौपा गया।
श्री निशांत श्रीवास को कार्यालय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग श्योपुर में सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। नियुक्ति आदेश प्रदान करने के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल उपस्थित थे। इसके साथ ही उक्त प्रकरण में उपादान की राशि एवं परिवार पेंशन की राशि का भुगतान भी पेंशन कार्यालय द्वारा कर दिया गया है। मृतक कर्मचारी की पत्नि को परिवार पेंशन शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान आवेदक श्री निशांत श्रीवास द्वारा अपनी मॉ के साथ उपस्थित होकर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा को अनुकंपा नियुक्ति एवं परिवार पेंशन देने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिस पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा आश्वस्त किया गया था कि दो दिन में अनुकंपा नियुक्ति के साथ ही परिवार पेंशन स्वीकृत कर शुरू कर दी जायेगी। उसी क्रम में आज कलेक्टर चेंबर में आवेदक श्री निशांत श्रीवास को अनुकंपा नियुक्ति आदेश सौपा गया।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.