वारासिवनी कालेज में महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Type Here to Get Search Results !

वारासिवनी कालेज में महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन



शासकीय शंकरसाव पटेल महाविद्यालय, वारासिवनी में आज दिनॉक 14 फरवरी 2022 को ‘‘स्नेह शक्ति फाउंडेशन’’ वारासिवनी, इंडियन मेडिकल एसोशिएसन शाखा बालाघाट एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में महिला स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्षन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 स्मिता ताथोड़ (स्त्री रोग विषेषज्ञ) वारासिवनी ने महिलाओं के शरीर में चक्रीय हार्मोंस में होने वाले बदलाओं एवं मासिक धर्म के बारे में सभी को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये कहा कि हमें इस महावारी के दौर में शरीर में होने वाले परिवर्तन, विकार एवं मासिक बदलाव से संघर्ष हेतु स्वयं को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबुत होना पड़ेगा। पीरियड के दौरान साफ-सफाई के लिये जारी सुरक्षा एवं स्वच्छता को अपनाना पड़ेगा। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 भारती सुराना (स्त्री रोग विशेषज्ञ) वारासिवनी ने बताया कि इस महावारी के दौरान भारत की महिलाओं एवं बालिकाओं के शैक्षणिक अवसर, स्वास्थ्य और सामाजिक स्तर पर गहरा असर पड़ता है। अधिकांश महिलाएं स्वच्छता सुविधाओं से वंचित है। जिसमें वे मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता संबंधी सैनिटरी, नैपकिन व टैम्पोस का इस्तेमाल नहीं कर पाती और बीमारियों का शिकार हो जाती है।कार्यक्रम में उपस्थित डॉ0 जयश्री अरोरा (वरिष्ठ चिकित्सक) वारासिवनी ने भारतीय समाज में महावारी को लेकर फैले अंधविष्वास को दूर करने हेतु सभी छात्राओं को प्रेरित किया और कहा कि समाज के हर क्षेत्र में आगे आकर हमें कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की आवष्यकता है। हमें हिम्मत और हौसला कायम करना होगा। इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में ‘‘स्नेह शक्ति फाउंडेशन’’ वारासिवनी के सदस्य श्रीमती संध्या पटले, श्रीमती अनिता आड़े, श्रीमती कुमुद जैन एवं श्रीमती मीना जैन शामिल रहे। महाविद्यालय की ओर से एनएसएस प्रभारी श्री कृष्णा पराते, डॉ0 एम0 घोरमारे, श्री नरेन्द्र डोंगरे, श्रीमती सरिता नागवंषी, श्रीमती संध्या मण्डाले, श्री पंकज वाहने, कु0 षिखा देवगीरकर एवं सभी एनएसएस के छात्र/छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 रक्षा निकोसे द्वारा किया गया।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------