विदिशा, दिनांक दो फरवरी 2022
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रतापसिंह ने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त बीपीएम, बीसीएम एवं बीईई को निर्देश दिए हैं कि शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कार्य संपादित कराएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि कोविन पोर्टल पर उपलब्ध ड्यूलिस्ट अनुसार सभी संवर्गों के पात्र हितग्राहियों को सीव्हीसी या संस्थानुसार संबंधित को टेलीफोनिक सूचना देकर निकटस्थ संस्था पर टीकाकृत करें। यदि किसी व्यक्ति का मोबाईल नं. गलत है तो ड्यूलिस्ट में प्रदर्शित वेनिफीसरी आईडी से सर्च कर संबंधितों को टीकाकृत कराएं।
श्री सिंह ने बताया कि जिले में द्वितीय डोज के ड्यूलिस्ट अनुसार 43988 पात्र हितग्राही हैं एवं प्रिकॉशन डोज 6553 ड्यू हैं। इस हेतु ब्लॉक स्तर पर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सभी को टीकाकृत करायें। ग्राम स्तरीय, सेक्टर स्तरीय दल तैयार कर ड्यूलिस्ट अनुसार पांच दिवस में पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य कराएं। टीकाकरण कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। क्रमांक 14 अहरवाल
Please do not enter any spam link in the comment box.