नर्मदा जयंती पर नर्मदा जी के दर्शन पूजन का होता है विशेष महत्व
Type Here to Get Search Results !

नर्मदा जयंती पर नर्मदा जी के दर्शन पूजन का होता है विशेष महत्व



नरसिंहपुर राजकुमार दुबे

नर्मदा तट पर चुनरी झंडा यात्रा की लगी रही कतार
जगह जगह भक्तों ने किए भंडारे का आयोजनगोटेगांव विगत दिवस दिन मंगलवार को नर्मदा जयंती भक्तों द्वारा बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ऐसी मान्यता है कि आज के ही दिन धरती पर मां नर्मदा जी का अवतरण हुआ था। जिस उपलक्ष में ही नर्मदा जयंती को मनाया जाता है नर्मदा नदी को रेवा नदी के नाम से भी जाना जाता है।हिंदू धर्म में न सिर्फ देवी-देवताओं की भक्ति भाव से पूजा-उपासना करने की परंपरा है, बल्कि पशु-पक्षी, पेड़-पौधे और नदियों की भी पूजा होती है। हिंदू धर्म में नदियों को बहुत ही पूज्यनीय माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है। इस बार नर्मदा जयंती 08 फरवरी को मनाई गई नर्मदा जयंती के दिन भक्तों द्वारा मां नर्मदा जी की भक्ति भक्तों द्वारा भिन्न भिन्न जगहों पर भंडारों का आयोजन किया जिसमें माता रानी को भोग अर्पण करते हुए विभिन्न प्रकार के पकवानों का प्रसाद वितरण किया गया इसी तारगम्य मे भक्तों द्वारा जगह-जगह से ढोल नगाड़े डीजे के साथ नाचते गाते हुए भक्तों द्वारा चुनरी निकालते हुए पदयात्रा करते हुए मां नर्मदा जी के तट में अर्पण की इसके अलावा भी भक्तों द्वारा विशाल झंडा यात्रा की रैलियां भी निकाली गई देखने में आया कि गोटेगांव क्षेत्र की सभी नर्मदा तटों में यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा

मोनू पटेल ने मां रेवा जी का पूजन अर्चन कर किया प्रसाद ग्रहण

गोटेगांव नगर के समीपवर्ती स्थित नर्मदा तट मुआर घाट ,साकल घाट में भाजपा युवा नेता मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल ने नर्मदा तट पहुंचकर रेवा जी को श्रीफल भेंट करते हुए पूजन अर्चन कर संचालित कार्यक्रम में मां रेवा जी की विधि विधान पूर्वक हवन आहुति करते हुए पूजन अर्चन किया साथ ही नर्मदा तट पर चल रहे भंडारे कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया
नरसिंहपुर से राजकुमार दुबे की खास रिपोर्ट

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------