सात सालो मे मोदी सरकार ने फोडा जनता पर महंगाई बम, चालिस सालो में नगर हुआ बेहाल कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान के तहत नरसिंहपुरा-मदारपुरा मंडलम में दस्तक
Type Here to Get Search Results !

सात सालो मे मोदी सरकार ने फोडा जनता पर महंगाई बम, चालिस सालो में नगर हुआ बेहाल कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान के तहत नरसिंहपुरा-मदारपुरा मंडलम में दस्तक



मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथजी के निर्देशानुसार घर चलो घर घर चलो अभियान के तहत कांग्रेसजनो की दस्तक लगातार जारी है। लगातार कांग्रेसजन माननीय कमलनाथजी की सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियो के साथ ही मंदसौर नगर पालिका में भाजपा की नाकामियो एवं केन्द्र सरकार द्वारा जनता पर लादी गयी महंगाई को लेकर कांग्रेसजन घर-घर दस्तक दे रहे है। जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख की अगुवाई में कांग्रेसजनो ने पोलिंग क्रमांक 159,162,163 में दस्तक देते हुये बदलाव हेतु कांग्रेस से जुडने का आव्हान किया। इस दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री श्री मोहम्मद हुसैन रिसालदार, मोहम्मद खलिल शेख, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, मंडलम अध्यक्ष श्री शुभम कुमावत, निवृत्तमान पार्षद नारायण कुमावत, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि श्री कचरमल जटिया, जगदीश पुछेरिया, कन्हैयालाल कुमावत, महेश कुमावत, रमेश कुमावत, मोहनलाल कुमावत, शांतिलाल झांझोट सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित थे।
       पोलिंग क्रमांक 159 सत्यनारायण कॉलोनी, पोलिंग क्रमांक 162 रविदास मोहल्ला, पोलिंग क्रमांक 163 नरहसिंहपुरा में कांग्रेसजन घर घर पहुुंचे। इस दौरान आम नागरिको को बढती हुई महंगाई के खिलाफ मुखर होने का आव्हान किया। इस दौरान नपा मंदसौर में भाजपा की परिषदे होने के बावजुद क्षेत्र का समुचित विकास नही होेने एवं अन्य मूलभूत समस्याओ पर आम नागरिको से चर्चा की।
साढे तीन सौ की टंकी हजार की व्हीगी
जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेसजनो ने महिलाओं से संवाद करते हुये चर्चा की। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि पेला साढे तीन सौ की टंकी आती थी अबे हजार रूपया की व्हीगी। जनसंपर्क अभियान में घर-घर दस्तक से न केवल आम नागरिक कांग्रेस से जुड रहे है। बल्कि सदस्यता को भी गति मिल रही है।  
सुरेश भाटी9755516609







*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------