रायसेन, 21 फरवरी 2022
आगामी 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किये जाने हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन श्री ओंकार नाथ की अध्यक्षता में जिला न्यायालय के सभाकक्ष में वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से तहसील न्यायालय गौहरगंज/बरेली/बेगमगंज एवं बीमा कंपनी के अधिकारी, अधिवक्तागण, क्लेमेंट के अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्ष श्री ओंकार नाथ द्वारा न्यायालय में लंबित मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों की संख्या और उनकी अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही संभावित सेटर्ड होने वाले प्रकरणों की भी जानकारी प्राप्त की गई।
साथ ही न्यायाधीशगणों को पक्षकारों के साथ बैठक आयोजित कर प्रकरणों का निराकरण किये जाने का प्रयास किये जाने के निर्देश दिए गए। आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों, अधिवक्ताओं को लोक अदालत के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में सुझाव आमंत्रित किए गए। साथ ही लोक अदालत में प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराये जाने हेतु ओर अधिक प्रयास किये जाने हेतु मोटिवेट किया गया।
बैठक में तहसील बेगमगंज, गौहरगंज व बरेली के मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण के सदस्यगण और तहसीलों के प्रकरणों के क्लेमेट अधिवक्ता वर्चुअल माध्यम से उपस्थित हुए और जिला मुख्यालय परिसर में बीमा कंपनी के अधिवक्ता श्री ओ.पी. श्रीवास्तव और मुख्यालय में लंबित क्लेम प्रकरणों के क्लेमेंट अधिवक्तागण श्री सुरेष चंद्रवंषी, श्री राजवेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती सुमन गुप्ता आदि अधिवक्तागण फिजिकली रूप से उपस्थित हुए। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती संगीता यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी भी उपस्थित रही।
Please do not enter any spam link in the comment box.