होशंगाबाद/2,फरवरी,2022/ जिले में मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजनांतर्गत ऋण प्रकरण तैयार करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने बताया है कि 4 फरवरी को जिला उद्योग केन्द्र होशंगाबाद एवं नगरपालिका इटारसी में, 8 फरवरी को जनपद पंचायत सिवनीमालवा एवं जनपद पंचायत बाबई में, 9 फरवरी को जनपद पंचायत सोहागपुर एवं जनपद पंचायत केसला में तथा 10 फरवरी को जनपद पंचायत पिपरिया एवं जनपद पंचायत बनखेड़ी में शिविरों का आयोजन कर योजनांतर्गत ऋण प्रकरण तैयार किये जायेंगे।
बताया गया है कि योजनांतर्गत 18 से 40 वर्ष आयु के बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार आरंभ करने के लिए उद्योग गतिविधि के लिए परियोजना लागत राशि रूपए 50 लाख अधिकतम तथा सेवा एवं व्यवसाय गतिविधियों के लिए अधिकतम 25 लाख रूपए तक जिले की सरकारी एवं निजी क्षेत्र की बैंको के माध्यम से ऋण स्वरूप उपलब्ध कराया जावेगा। शासन द्वारा उपलब्ध कराए गये ऋण में अधिकतम 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान 7 वर्ष तक एवं सीजीटीएमएसई फीस 7 वर्ष तक देय होगी।
सीईओ जिला पंचायत श्री सरियाम ने जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ऋण प्रकरण तैयार करने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, एनएलयूएम के अधिकारी एवं कर्मचारियों के माध्यम से शिविर में भाग लेने के लिए मुनादी कराए साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक क्षेत्र से कम से कम 5 बेरोजगारों को शिविर में भाग लें ।
Please do not enter any spam link in the comment box.