बताया गया है कि महिला वीरता के लिए रानी अंवती बाई वीरता पुरूस्कार, महिला समाज सेवा के लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरूस्कार, संस्था एवं व्यक्ति समाज सेवा के लिए विष्णु कुमार समाज सेवा पुरूस्कार, पुरूष एवं महिला साहसिक कार्य के लिए अरूणा शानबाग साहस पुरूस्कार, पुरूष एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए साहसिक कार्य हेतु राष्ट्रमाता पदमावती पुरूस्कार 1-1 लाख एवं प्रशस्ति पत्र तथा पुरूष एवं महिला नारी सम्मन की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरूस्कार राज्य स्तर पर 1 लाख एवं जिला स्तर पर 50 हजार एवं प्रशस्ति पत्र देने का प्रावधान है। उन्होने उक्त क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था/व्यक्ति/महिलाओं से कहा है कि वे 7 फरवरी तक अपना आवेदन पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास में प्रस्तुत कर सकते हैं।
महिला एवं बाल विकास अंर्तगत विविध स्तरों पर पुरूस्कार के लिए आवेदन 7 फरवरी तक आमंत्रित
गुरुवार, फ़रवरी 03, 2022
0
होशंगाबाद/2,फरवरी,2022/ महिला एवं बाल विकास अंतर्गत विविध स्तरों पर पुरूस्कार के लिए 7 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के क्षेत्र में समाज सेवा, महिला सुरक्षा के लिए वीरता तथा साहस के कार्य करने पर व्यक्तिगत एवं संस्थागत सामाजिक कार्यो को प्रोत्साहित करने के लिए कुल 6 स्तरीय पुरूस्कार प्रदान किये जाते हैं। वर्ष 2021 के लिए इन पुरूस्कारों के लिए 7 फरवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.mp.wcdmis.gov.in में देखी जा सकती है।
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.