जिले में 61 पंजीयन केन्द्रों पर हो सकेंगा उपार्जन के लिये किसान पंजीयन 5 फरवरी से 5 मार्च तक कृषक करा सकते हैं अपना पंजीयन
Type Here to Get Search Results !

जिले में 61 पंजीयन केन्द्रों पर हो सकेंगा उपार्जन के लिये किसान पंजीयन 5 फरवरी से 5 मार्च तक कृषक करा सकते हैं अपना पंजीयन

कटनी (4 फरवरी)- जिले में रबी विपणन वर्ष 2022-23 के लिये किसान पंजीयन करने शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार 61 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। रबी उपार्जन के लिये फसल पंजीयन की अवधि 5 फरवरी 2022 से 5 मार्च 2022 तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक समस्त कार्यदिवसों में रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर किया जायेगा। इस संबंध में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने आदेश जारी किया है।

            जारी आदेश के तहत कटनी नगर तहसील अंतर्गत विपणन कटनी पंजीयन केन्द्र निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार कटनी तहसील अंतर्गत पिपरौंधहीरापुर कौडि़याकन्हवाराकैलवारा चाका और वृहत्ताकार कटनी पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।

            ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत 9 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। जिनमें उमरियापानखमतराढीमरखेड़ादशरमनसिलौंड़ीझिन्ना पिपरियादेवरी मंगेलामुरवारीउमरियापान शामिल हैं।

            इसी प्रकार बड़वारा तहसील अंतर्गत स्थापित किये गये 4 पंजीयन केन्द्रों में बड़वाराबसाड़ीविलायतकलाभजियाअमाड़ीनन्हवारासेझा में कृषक अपना पंजीयन करा करा सकेंगे। वहीं बरही तहसील क्षेत्र में बरहीखितौलीपिपरियाकला और हरदहटा में पंजीयन कार्य होगा।

            बहोरीबंद तहसील क्षेत्र में 13 पंजीयन केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन किया जा सकेगा। इनमें बहोरीबंदबुआंसलैया कुआंकूड़नबाकलसिंहुड़ीसलैया पटोरीबरही बाकलइमलियाचांदनखेड़ादेवरीखरगवांहथियागढ़बचैया पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।

            इसके साथ ही रीठी क्षेत्र में 7 पंजीयन केन्द्रों पर किसानों का पंजीयन किया जा सकेगा। जिसमें रीठीबड़गांवबकलेहटातिलगवांदेवगांवरैपुराबिलहरी शामिल हैं। वहीं विजयराघवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 9 पंजीयन केन्द्रों में उबरासिनगौड़ीविजयराघवगढ़विपणन विजयराघवगढ़देवराकलांजिवाराअमेहटा नन्हवाराकारीतलाईसलैया कोहारी में क्षेत्र के किसान अपना पंजीयन करा सकेंगे।

            इसी तरह स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत 6 पंजीयन केन्द्रों में किसानों का पंजीयन पोर्टल पर किया जायेगा। इनमें पंजीयन केन्द्र तेवरीस्लीमनाबादपड़रभटाकौडि़याधरवारा तथा धूरी शामिल हैं।



 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------