मास्क ही है जिंदगी" अभियान में 6 लाख 57 हजार 347 मास्क वितरित रोको-टोको अभियान में 6 लाख 79 हजार 253 घरों में सम्पर्क
Type Here to Get Search Results !

मास्क ही है जिंदगी" अभियान में 6 लाख 57 हजार 347 मास्क वितरित रोको-टोको अभियान में 6 लाख 79 हजार 253 घरों में सम्पर्क


मंदसौर 3 फरवरी 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चलाए जा रहे "मास्क ही है जिंदगी" अभियान में 2 फरवरी तक 6 लाख 57 हजार 347 मास्क वितरित किए जा चुके हैं। यह अभियान 20 जनवरी को सभी नगरीय निकायों में एक साथ शुरू हुआ था। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों द्वारा "रोको-टोको" अभियान में अभी तक 6 लाख 79 हजार 253 घरों में संपर्क किया जा चुका है। नागरिकों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं। लगभग 10 हजार 846 ऑनलाइन चर्चाएँ आयोजित की गई हैं। मीडिया के विभिन्न माध्यमों से भी लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शहरों में होर्डिंग और वॉल-पेंटिंग के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

2683 मास्क बैंक स्थापित

            अभी तक नगरीय निकायों में जन-सहयोग से 2683 मास्क बैंक स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा 2 लाख 88 हजार 149 मास्क दान स्वरूप दिये जा चुके हैं।

2 फरवरी को 55 हजार 680 मास्क वितरित

            मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि 2 फरवरी को नगरीय निकायों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से 55 हजार680 मास्क वितरित किये गये हैं। भोपाल संभाग के नगरीय निकायों में 5 हजार 811, चंबल में 1441, ग्वालियर में 17 हजार 644, इंदौर में 5 हजार 396, जबलपुर में 5 हजार 552, नर्मदापुरम् में 2100, रीवा में 6 हजार 349, सागर में 6 हजार 883, शहडोल में 1389 और उज्जैन संभाग के नगरीय निकायों में 3 हजार 115 मास्क वितरित किये गये हैं।

 





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------