खरगोन 04 फरवरी 2022। मप्र शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर प्रदेश के किसानों से गेहूं की उपज के उपार्जन के लिए शनिवार से पंजीयन प्रारम्भ हो रहे है। शासन ने इस वर्ष रबी विपणन वर्ष 2022-23 के लिए पंजीयन व्यवस्था में किसानों को पंजीयन के लिए सहूलियत दी है। अब किसान घर बैठे अपने मोबाइल से या कम्प्यूटर से निर्धारित लिंक से पंजीयन करा सकते है। इसके अलावा निशुल्क पंजीयन के लिए ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, तहसील कार्यालयों और सहकारी समितियों द्वारा संचालित सुविधा केंद्र पर पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा 50 रुपये का शुल्क के साथ एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे से भी पंजीयन करा सकते हैं। सिकमी बटाईदार व वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्रों पर होगी। पंजीयन कराने के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज व किसान का आधार और फ़ोटो पहचान पत्र अनिवार्य होगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.