मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से जिले के 38 लोगो को उपचार के लिए 16 लाख रूपए की राशि जारी
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से जिले के 38 लोगो को उपचार के लिए 16 लाख रूपए की राशि जारी


होशंगाबाद/03,फरवरी,2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की स्वेच्छानुदान निधि से जिले के 38 लोगो को उपचार  के लिए 16 लाख रूपए की राशि जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद की श्रीमती राधाबाई गौरग्राम हथनापुर के श्रवण पुरोहित एवं ग्राम पहतला बाबई के प्रदीप धुर्वे  को 1-1 लाख रूपएनिमसाड़िया की श्रीमती दुलारीबाई कीरशुक्करवाड़ा के कैलाश यादवआमदेही के अनिल रघुवंशी एवं इटारसी की कुमारी प्रिया भावसार को 75-75 हजार रूपएहोशंगाबाद की श्रीमती आशा मूलचंदानी को 70 हजार रूपएमिसरोद के खेमचंद गौरखपरिया के सबरसिंह यदुवंशी एवं पथरौटा के कैलाश चौधरी को 60-60 हजार रूपएमोहासा के महेश यादव एवं पलिया पिपरिया के मो.साबिर कुरैशी को 50-50 हजार रूपएसोहागपुर के हरिशंकर शर्मा एवं आखमऊ के वेदांत यादव को 45-45 हजार रूपएनिमसाड़िया की श्रीमती पुष्पा मलैयाहोशंगाबाद की श्रीमती अमिता दुबेगाजनपुर की श्रीमती उमाबाई मीनाशिवपुर की श्रीमती सविता मीना एवं पिपरिया के कैलाश चौरसिया को 40-40 हजार रूपएकाल्याखेड़ी की श्रीमती रेखा वर्मा भिलाला एवं इटारसी के अनिल करोसिया को 35-35 हजार रूपएगनेरा की श्रीमती संध्या पाठक एवं होशंगाबाद के राजेश कुमार को 30-30 हजार रूपएग्राम आरी की श्रीमती सविता साहूउमरधा के अशोक कुमार यावदनोहरकोलाकलां की श्रीमती वर्षा राजपूत एवं ग्राम झकलाय की श्रीमती ममता लोवंशी को 25-25 हजार रूपएशुक्करवाड़ा के नारायण प्रसाद मर्सकोले एवं खेड़ला की श्रीमती प्रभाबाई गौर को 20-20 हजार रूपएखपरिया के छगनलालइटारसीके मास्टर राजवीर चौहान एवं तीखड़ की श्रीमती सुमंत्राबाई यादव को 15-15 हजारभटगांव के दशरथ अहिरवारइटारसी के रवीन्द्र तिवारीहथबास के शारदा प्रसाद बान एवं पालनपुर की श्रीमती चंदा वर्मा को 10-10 हजार रूपए एवं कांद्रराखेड़ी के भैयालाल प्रजपति को 5 हजार रूपए उपचार के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------