होशंगाबाद/03,फरवरी,2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की स्वेच्छानुदान निधि से जिले के 38 लोगो को उपचार के लिए 16 लाख रूपए की राशि जारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद की श्रीमती राधाबाई गौर, ग्राम हथनापुर के श्रवण पुरोहित एवं ग्राम पहतला बाबई के प्रदीप धुर्वे को 1-1 लाख रूपए, निमसाड़िया की श्रीमती दुलारीबाई कीर, शुक्करवाड़ा के कैलाश यादव, आमदेही के अनिल रघुवंशी एवं इटारसी की कुमारी प्रिया भावसार को 75-75 हजार रूपए, होशंगाबाद की श्रीमती आशा मूलचंदानी को 70 हजार रूपए, मिसरोद के खेमचंद गौर, खपरिया के सबरसिंह यदुवंशी एवं पथरौटा के कैलाश चौधरी को 60-60 हजार रूपए, मोहासा के महेश यादव एवं पलिया पिपरिया के मो.साबिर कुरैशी को 50-50 हजार रूपए, सोहागपुर के हरिशंकर शर्मा एवं आखमऊ के वेदांत यादव को 45-45 हजार रूपए, निमसाड़िया की श्रीमती पुष्पा मलैया, होशंगाबाद की श्रीमती अमिता दुबे, गाजनपुर की श्रीमती उमाबाई मीना, शिवपुर की श्रीमती सविता मीना एवं पिपरिया के कैलाश चौरसिया को 40-40 हजार रूपए, काल्याखेड़ी की श्रीमती रेखा वर्मा भिलाला एवं इटारसी के अनिल करोसिया को 35-35 हजार रूपए, गनेरा की श्रीमती संध्या पाठक एवं होशंगाबाद के राजेश कुमार को 30-30 हजार रूपए, ग्राम आरी की श्रीमती सविता साहू, उमरधा के अशोक कुमार यावद, नोहरकोलाकलां की श्रीमती वर्षा राजपूत एवं ग्राम झकलाय की श्रीमती ममता लोवंशी को 25-25 हजार रूपए, शुक्करवाड़ा के नारायण प्रसाद मर्सकोले एवं खेड़ला की श्रीमती प्रभाबाई गौर को 20-20 हजार रूपए, खपरिया के छगनलाल, इटारसीके मास्टर राजवीर चौहान एवं तीखड़ की श्रीमती सुमंत्राबाई यादव को 15-15 हजार, भटगांव के दशरथ अहिरवार, इटारसी के रवीन्द्र तिवारी, हथबास के शारदा प्रसाद बान एवं पालनपुर की श्रीमती चंदा वर्मा को 10-10 हजार रूपए एवं कांद्रराखेड़ी के भैयालाल प्रजपति को 5 हजार रूपए उपचार के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से जिले के 38 लोगो को उपचार के लिए 16 लाख रूपए की राशि जारी
शुक्रवार, फ़रवरी 04, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.