जिले में 30 दिनों तक भ्रमण पर रहेगा नैनो यूरिया का प्रचार वाहन
Type Here to Get Search Results !

जिले में 30 दिनों तक भ्रमण पर रहेगा नैनो यूरिया का प्रचार वाहन

खरगोन 17 फरवरी 2022। इफको द्वारा इफको नैनो यूरिया के व्यापक प्रचार-प्रसार के 

लिए अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, कृषि उप संचालक श्री एमएल चौहान, जिला 

विपणन अधिकारी सुश्री श्वेता सिंह द्वारा गुरूवार को नवीन कलेक्टर परिसर से वाहन को 

हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एफको कंपनी के जिला प्रमुख श्री तुकेश 

कुमार मनाथे, आईपीएल कंपनी के श्री अनिरूद्ध नामदेव सहित कृषि विभाग के अधिकारी 

उपस्थिति रहे। नैनो यूरिया तरह पौधों को नाइट्रोजन प्रदान करने का उत्तम स्त्रोत है। यह 

सभी फसलों के लिए उपयोगी है। यह पर्यावरण को यूरिया के अन्धा-धून्ध प्रयोग के होने 

वाले कुप्रभाव से बचाता है। वहीं भण्डारण एवं परिवहन के खर्चों से भी बचाता है। साथ ही 

नैनो यूरिया पानी की कमी में भी अच्छा कार्य करता है। इसमें नत्रजन पौधों के ऊपर 

फ्लोयम के माध्यम से प्रवाह करता है, जिससे जमीन में कम पानी है तो भी फसल पर 

विपरित प्रभाव नहीं पड़ता। इसके उपयोग से व्यक्ति, पर्यावरण, वनस्पति, मृदा एवं उसमें 

पाये जाने वाले सूक्ष्म एवं अन्य जीव-जन्तुओं के लिए भी सुरक्षित है। इसमें 4 प्रतिशत 

नाइट्रोजन है। इसका उपयोग 2-4 एमएल मात्रा 1 लीटर पानी मेें घोल बनाकर छिड़काव 

करते है। अच्छे परिणाम के लिए दो छिड़काव आवश्यक होते हैं। पहला छिड़काव अकुरण 

के 30-35 दिन बाद तथा दूसरा छिड़काव फूल आने से 7-10 दिन पहले करें। 

जिसमें 1 एकड क्षेत्र के लिए 125 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। नैने यूरिया एक 

अनुदानित है।इस प्रचार-प्रसार वाहन में जिले में नैनो यूरिया के प्रचार के लिए जिले के 

विभिन्न स्थानों पर 30  दिनों तक भ्रमण करेगा। नैनो यूरिया की 500 एमएल बॉटल की 

कीमत 240 रूपये है। जो कि लगभग 1 बोरी यूरिया के समतुल्य है। नैनो यूरियो को 

फसलों पर छिड़काव के लिए उपयोग किया जाता है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------