श्योपुर, 07 फरवरी 2022
भारत सरकार का बजट ऐतिहासिक, अभूतपूर्व है। बजट से नए भारत के निर्माण की बुनियाद को मजबूती मिलेगी। इस बजट में सभी वर्गों, सभी क्षेत्रों के समग्र विकास और संतुलित विकास का विशेष ध्यान रखा गया है। आने वाले 25 वर्षों में भारत दुनिया का श्रेष्ठ देश बने, इसकी नींव रखने वाला यह बजट है। यह बात केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को हिंदी भवन, भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन में कही। सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया।
भारतीय जनता पार्टी, जिला भोपाल द्वारा पॉलीटेक्निक चौराहा स्थित हिंदी भवन में आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था’ विषय पर प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्रीय बजट में हर वर्ग को दी गई सौगात और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किये गये रिफॉर्म पर चर्चा की। सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी एवं पार्टी जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी मंचासीन थे।
आजादी का अमृत महोत्सव संकल्पों को पूरा करने और नये संकल्प लेने का वर्ष
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने सम्मेलन में कहा कि हम इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह महोत्सव कोई उत्साह या उल्लास के लिए नहीं, बल्कि कल का भारत मजबूत, समृद्धशाली और शक्तिशाली हो। इसके लिए हमने जो संकल्प लिए हैं, उसको पूरा करने का वर्ष है। आने वाले 25 वर्षों बाद जब हम आजादी के सौ वर्ष में शताब्दी मनायेंगे। सौ वर्ष बाद भारत कैसा होना चाहिए, उसके लिए कुछ संकल्प भी लेने का यह वर्ष है। उन्होंने कहा कि आज भारत बदला है। जनता की अपेक्षा सरकारों से है, दुनिया की अपेक्षा भी भारत से है, जिससे भारत सरकार की जिम्मेदारी बढ़ी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतर रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.