![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202202/index-65.jpg)
रायपुर । छत्तीसगढ़ में घटते कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या घट रही है। गुरुवार को प्रदेश में पाजिटिविटी दर 5.87 फीसद रही। पिछले 24 घंटे में 2454 नए काेरोना के केस और 12 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दुर्ग में 286, रायपुर में 284, राजनांदगांव में 192, बिलासपुर में 156, मुंगेली में 77, रायगढ़ में 90 समेत अन्य जिलों में संक्रमित मिले हैं।
इसी तरह प्रदेश में अब तक कुल 20,081 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। इनमें सर्वाधिक सक्रिय मरीज धमतरी में 2964 हैं। जबकि रायपुर में 1805, दुर्ग में 1056 व राजनांदगांव में 884 कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है। टीकाकरण की बात करें तो 18 वर्ष से अधिक लक्षित 1.96 करोड़ से अधिक लोगों में 99 फीसद को पहली डोज, 74 फीसद को दूसरी डोज लगी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.