कटनी (5 फरवरी)- प्रदेश सरकार गांव-गांव को पक्की सड़क की सुविधा से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है ताकि मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रदेश सरकार की इसी मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन कार्य कर रहा है और दूरस्थ गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इसी दिशा में आदिवासी बाहुल्य ढीमरखेड़ा ब्लाक के वन क्षेत्र से लगे दस गांवों को सुविधा देने पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से सिलौंड़ी, नेंगई, मुखास मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क के बनने से जहां ग्रामीणों को लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी तो पक्की सड़क का लाभ दस गांवों को मिलेगा।
कार्यपालनयंत्री पीडब्ल्यूडी हरिसिंह ठाकुर ने बताया कि सिलौंड़ी से नेंगई होते हुए मुखास गांव तक 24 किमी. दूरी की सड़क का निर्माण 1770.63 लाख रूपये की लागत से कराया जा रहा है। जिसमें से वर्तमान में 12 किमी. की सड़क का निर्माण व डामरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है और वन क्षेत्र में सड़क बनाने का कार्य जारी है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण कर जल्द से जल्द काम को पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही 10 गांवों के लोगों को पक्की सड़क की सुविधा मिलेगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.