मन्दसौर 7 फरवरी 22/ एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर के शिक्षक श्री पंकज कुमार गुप्ता (राज्यपाल द्वारा पुरस्कार प्राप्त) ने विज्ञान एवं गणित के 2100 शैक्षणिक क्यूआर कोड बनाये है। कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के विज्ञान और गणित विषय के अध्यायवार और उनकी लगभग सभी अवधारणाओं के क्यूआर कोड को शिक्षकों और विद्यार्थियों को समर्पित किया। इन क्यूआर कोड को एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर के ब्लॉक को गूगल में "जीजीएमएस कयामपुर" सर्च कर (https://ggmskayampur.blogspot.com ) ओपन करने पर कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के विज्ञान और गणित विषय के अध्यायवार लगभग प्रत्येक अवधारणा के क्यूआर कोड को डाउनलोड कर किसी भी क्यूआर कोड स्कैनर या पेटीएम स्कैनर से स्कैन करने पर उस अवधारणा से सम्बंधित बहुत ही सूंदर, आकर्षक एनिमेटेड वीडियो ओपन हो जाता है। जिससे उस अवधारणा विशेष को आसानी से समझा अथवा समझाया जा सकता है। अर्थात अब पढ़ना, पढ़ाना और सीखना हुआ और आसान।राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित कयामपुर के शिक्षक श्री गुप्ता ने विज्ञान एवं गणित के 2100 शैक्षणिक क्यूआर कोड बनाये अब पढ़ना, पढ़ाना और सीखना हुआ और आसान
बुधवार, फ़रवरी 09, 2022
0
मन्दसौर 7 फरवरी 22/ एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर के शिक्षक श्री पंकज कुमार गुप्ता (राज्यपाल द्वारा पुरस्कार प्राप्त) ने विज्ञान एवं गणित के 2100 शैक्षणिक क्यूआर कोड बनाये है। कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के विज्ञान और गणित विषय के अध्यायवार और उनकी लगभग सभी अवधारणाओं के क्यूआर कोड को शिक्षकों और विद्यार्थियों को समर्पित किया। इन क्यूआर कोड को एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर के ब्लॉक को गूगल में "जीजीएमएस कयामपुर" सर्च कर (https://ggmskayampur.blogspot.com ) ओपन करने पर कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के विज्ञान और गणित विषय के अध्यायवार लगभग प्रत्येक अवधारणा के क्यूआर कोड को डाउनलोड कर किसी भी क्यूआर कोड स्कैनर या पेटीएम स्कैनर से स्कैन करने पर उस अवधारणा से सम्बंधित बहुत ही सूंदर, आकर्षक एनिमेटेड वीडियो ओपन हो जाता है। जिससे उस अवधारणा विशेष को आसानी से समझा अथवा समझाया जा सकता है। अर्थात अब पढ़ना, पढ़ाना और सीखना हुआ और आसान।
Tags

.jpeg)
Please do not enter any spam link in the comment box.