मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वन क्लिक से 202.90 करोड़ की राहत राशि किसानों के खातों में जमा की ओलावृष्टि से प्रभावित
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वन क्लिक से 202.90 करोड़ की राहत राशि किसानों के खातों में जमा की ओलावृष्टि से प्रभावित


विदिशा, दिनांक 17 फरवरी 2022

 

मुख्य मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को प्रदेश में ओलावृष्टिअतिवृष्टि से 

क्षति हुई फसलों की कुल 202.90 करोड़ की राहत राशि किसानों के बैंक खातों में वन 

क्लिक के माध्यम से जमा की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने कहा कि 

पीड़ित कृषकों को राहत राशि के अलावा बीमा राशि का भी शीघ्र वितरण किया जाएगा। 

उन्होंने पीड़ित कृषकों से संवाद कर ढांढस बंधाया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज विदिशा जिले के लटेरी तहसील अंतर्गत 

जिन 18 गांव में ओलावृष्टि से फसल क्षति हुई थी। उन पीड़ित कृषकों को भी वन क्लिक 

के माध्यम से राशि जमा की है। एनआईसी के वीसी कक्ष में मुख्यमंत्री जी के लाइव 

उद्धोधन देखने सुनने हेतु शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्रीसिंहबासौदा विधायक श्रीमती 

लीना जैनजिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौनश्री मुकेश 

टण्डनश्री संदीप डोंगर के अलावा पीड़ित कृषकगण समेत कलेक्टर श्री उमाशंकर 

भार्गवअपर कलेक्टर श्री वृन्दावनसिंहडिप्टी कलेक्टर एवं राहत राशि प्रकोष्ठ की नोडल 

अधिकारी सुश्री अनुभा जैन के अलावा एनआईसी के डीआईओ एमएल अहिरवारलटेरी 

तहसीलदार अजय शर्मा मौजूद रहे।

डेमो चेक प्रदाय-

एनआईसी के वीसी कक्ष में लटेरी तहसील क्षेत्र के ग्राम उनारसी कला के तीन 

पीड़ित कृषक श्री राजेश कुमार सेनश्री सुरेन्द्रसिंह यादवश्री विवेक जैन सहित प्रत्येक को 

एक लाख 20 हजार रूपए का और श्री राजेन्द्र विश्वकर्मा को 60 हजार रूपए का जबकि 

ग्राम छोटी राघौगढ़ के कृषक मलखानसिंह यादव को जनप्रतिनिधियों के द्वारा एक 

लाख 20 हजार रूपए का डेमो चेक प्रदाय किया गया। 





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------