जिले के 2 लाख 90 हजार 867 किसानों को 368.95 करोड़ रूपये की फसल बीमा राशि सिंगल क्लिक से प्रदान की गई
Type Here to Get Search Results !

जिले के 2 लाख 90 हजार 867 किसानों को 368.95 करोड़ रूपये की फसल बीमा राशि सिंगल क्लिक से प्रदान की गई





मंदसौर 12 फरवरी 22/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्‍तर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2021 की दावा राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से वितरित किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम बैतूल जिले में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों को संबोधित किया गया। उक्त कार्यक्रम लाइव प्रसारण जिले में देखा व सुना गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के कुल 2,90,867 किसानों को 368.95 करोड़ रूपये के फसल बीमा राशि का भुगतान सिंगल क्लिक से किया गया। इस दौरान किसानों को मंच से चेक भीं प्रदान किए गए। जिले के इतिहास में इतना अधिक फसल बीमा पहले कभी नहीं मिला है। यह अभूतपूर्व है। कार्यक्रम के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, विधायक श्री देवीलाल धाकड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री शांतिलाल मालवीय, श्री नानालाल अटोलिया, श्री विक्रम सिंह, श्री गणपत आंजना, श्री मदन लाल राठौर, श्री मुकेश काला सहित सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री वर्मा, मंदसौर एसडीएम श्री बिहारी सिंह, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री अजय बड़ोनिया, सहकारिता विभाग, लीड बैंक, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, एनआईसी विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी, पत्रकार, बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जैन द्वारा किया गया।किसानों को संबोधित करते हुवे मंत्री श्री डंग द्वारा कहा गया की प्राप्त फसल बीमा की राशि से जिले के कृषकगण अपनी फसल में हुई नुकसानी की भरपाई कर सकेगें तथा यह राशि कृषकों की आय में स्थिरता के साथ आमदनी में वृद्धि के लिये उत्तरोत्तर कारगर होगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2016 से प्रारंभ की गई। योजना का उद्देश्य प्राकृतिक कारणों से फसल में नुकसान होने पर कृषकों को राहत प्रदान करना है। योजनान्तर्गत कुल बिमित राशि का 2 प्रतिशत प्रीमियम खरीफ फसलों हेतु एवं रबी फसलों हेतु 1.50 प्रतिशत प्रीमियम जमा किया जाता है। जिले के सभी ऋणी एवं अऋणी कृषक योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अभी तक खरीफ वर्ष 2019 व रबी 2019-20की योजनान्तर्गत फसल बीमा दावा राशि का भुगतान जिले के किसानों को प्राप्त हो चुका है। वर्तमान में जिले की सभी फसलों की स्थिति सामान्य है तथा रोगकीट एवं व्याधि का विशेष प्रकोप रबी मौसम में फसलों में नहीं हुआ है। सरसों की कटाई भी प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें कृषकों को अच्छी उपज भी प्राप्त हो रही है। इससे परिलक्षित है कि इस रबी मौसम में कृषकों का उत्पादन अच्छा होगा तथा अधिक उत्पादकता से हमारे जिले के किसान अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकेंगे।पूरे प्रदेश में खरीफ वर्ष 2020 तथा रबी वर्ष 2020-21 की फसल बीमा दावा राशि का भुगतान आज कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 49.85 लाख किसानों को 7 हजार 618 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा रहा है।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------