खरगोन। शहर से करीब 5 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम राजपुरा के समीप संगमरमर से निर्मित इस्कॉन मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। यहां 19 एवं 20 फरवरी को भव्य समारोह के तहत मूर्तियों की प्राण. प्रतिष्ठा कि जाएगी। प्राण. प्रतिष्ठा को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। रविवार को आयोजन समिति ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। मंदिर निर्माणकर्ता डॉ. श्यामसुंदर महाजन ने बताया कि इस्कॉन संस्थापकाचार्य श्रीमद् कृष्णकृपामृर्ति श्रील प्रभूपाद की कृपा से मंदिर में श्री गौरश्रीराधा गोपीनाथ मंदिर का शुभारंभ होने जा रहा है। प्राण. प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 19 को कलश स्थापना, यज्ञ व कीर्तन होंगे। 20 फरवरी को महाभिषेक, प्रथम दर्शन, आरती, महाप्रसादी एवं कीर्तन होंगे। उक्त आयोजन इस्कॉन वृंदावन पूजारी मुकुंद प्रभूजी के सानिध्य में होंगे। यहां राधा. कृष्ण के साथ चैतन्य महाप्रभू की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। आयोजन में 300 से इस्कॉन से जुड़े देशभर के कृष्ण भक्तों को निमंत्रण दिया गया है। इस दौरान आयोजन समिती के शैलेष महाजन, गर्व वर्मा, शीर्ष जोशी आदि मौजूद थे।

Please do not enter any spam link in the comment box.