कटनी (25 फरवरी)- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कोविड-19 से प्रभावित बालकों को सहायता हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा कोविड-19 के कारण अपने अभिभावकों को खोने वाले कुल 111 बालकों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभाविंत किया जा रहा है।
शासकीय फॉस्टर केयर/स्पॉसरशिप योजना अन्तर्गत 28 बालक, निजी स्पॉसरशिप अन्तर्गत 69 बालक, मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजनान्तर्गत 10 बालक एवं पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजनान्तर्गत 04 बालकों को लाभांवित किया जा रहा है।
शासकीय फॉस्टर केयर/स्पॉसरशिप योजना अन्तर्गत लक्ष्य पूर्ण हो जाने के पश्चात, विभाग द्वारा विशेष प्रयास करते हुए, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के के मार्गदर्शन में औद्योगिक संस्थानों एवं समाजसेवी संगठनों को निजी स्पॉसरशिप अन्तर्गत बालकों को सहायता देने जोड़ा गया। इस प्रकार कुल 97 बालकों को प्रतिमाह दो हजार रूपये के मान से राशि प्रदान की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजनान्तर्गत 10 बालकों को प्रतिमाह पॉच हजार रूपये की सहायता राशि एवं मुफ्त राशन प्रदाय किया जा है, जो उन्हें 21 वर्ष की आयु तक प्रदाय किया जाएगा। साथ ही विभाग द्वारा बालाकों को अन्य योजनाओं से लाभांवित करने के प्रयास के फलस्वरूप 12 बालक- बालिकाओं को मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुग्रह योजना की राशि भी प्राप्त हुई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.