हायर सेकेण्डरी परीक्षा 17 से एवं हाईस्कूल परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ होगी
Type Here to Get Search Results !

हायर सेकेण्डरी परीक्षा 17 से एवं हाईस्कूल परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ होगी

नर्मदापुरम/15,फरवरी,2022/ हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 

नियमितस्वाध्यायीदृष्टिहीनमूकबघिरदिव्यांग छात्र-छात्राएं सहित सभी वर्ग का परीक्षा कार्यक्रम-2022 माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी कर दिया गया है। हायर सेकेण्डरी परीक्षा 17 फरवरी से एवं हाईस्कूल परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ होगी।सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सभी अभिभावक से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी अपने बच्चों देगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके उनके बच्चें बीमार न हो। परीक्षा केन्द्र पर थर्मल स्क्रीनिंग की जावेगी। समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 9.30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रात: 9.45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र पर सभी छात्रों को अपने नाककानमॅुह को मास्कनकावकपडे से ढक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा परीक्षार्थी अपने साथ हैंड सेनिटाइजर की छोटी बोतल अवश्य रखें। परीक्षार्थी स्वयं का पेयजल बोतल में लेकर आए।

 

      परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षा यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा उनके विद्यालय में 25 मार्च 2022 एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाये उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर 18 फरवरी से 20 मार्च 2022 के मध्य संचालित की आएगी। इनकी तिथियां तथा समय ज्ञात करने के लिए प्राचार्यकेन्द्राध्यक्ष से सम्पर्क किया जाए। आवश्यकता पडने पर प्रायोगिक परीक्षाये अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेंगी।

 

      मण्डल द्वारा हाईस्कूल परीक्षा कार्यक्रमानुसार परीक्षा प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक सम्पन्न होगी। हाईस्कूल परीक्षा शुक्रवार 18 फरवरी को हिन्दीमंगलवार 22 फरवरी को गणितगुरूवार 24 फरवरी को उर्दूशनिवार 26 फरवरी को सामाजिक विज्ञानबुधवार 02 मार्च को विज्ञानशनिवार 05 मार्च को अंग्रेजीमंगलवार 08 मार्च को संस्कृतबुधवार 09 मार्च को मराठीगुजरातीपंजाबीसिन्धीकेवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए पेंटिगऔर दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीतगुरूवार 10 मार्च को नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय होगें।

हायर सेकेण्डरी परीक्षा 17 फरवरी से प्रारंभ होगी

 

      मण्डल द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार परीक्षा प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक सम्पन्न होगी। गुरूवार 17 फरवरी को अंग्रेजी व्होकेशन के छात्रों सहितशनिवार 19 फरवरी को हिन्दी  व्होकेशन के छात्रों सहितसोमवार 21 फरवरी को फिजिक्सअर्थशास्त्रएनिमल हस्वेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्रीमाफार्मिग एण्ड फिसरीजविज्ञान के तत्वभारतीय कला इतिहासप्रथम प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्सबुधवार 23 फरवरी को बायोटेक्नालॉजी और भारतीय संगीतगुरूवार 24 फरवरी को बायलॉजीशुक्रवार 25 फरवरी को राजनीति शास्त्र और द्वितीय प्रश्प-पत्र व्होकेशनल कोर्ससोमवार 28 फरवरी को केमिस्ट्रीइतिहासव्यवसाय अध्ययनएली आफ साईस एण्ड मेथेमेटिक्स यूजफूल फार एग्रीकल्चरड्राइंग एण्ड पेंटिगगृह प्रबंधन पोषण एवं वस्त्र विज्ञानतृतीय प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्सगुरूवार 03 मार्च को मेथमेटिक्सशुक्रवार 04 मार्च को समाज शास्त्रमनोविज्ञानकृषि मानविकीहोम साइंस कला समूहड्राइंग एण्ड डिजाइनिंगबुक कीकपंग एण्ड एकांडटेन्सीइनवायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट+इंटरप्रेनुअरशिप आधार पाठयक्रम होगा। सोमवार 07 मार्च को इन्फोंरमेंटिक प्रेक्टिसंसबुधवार 09 मार्च को भूगोलक्रॉप प्रोडेक्शन हार्टिकल्चरस्टिल लाईफ एण्ड डिजाइइनशरीर रवना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्य्रगुरूवार 10 मार्च को उर्दु और मराठीशुक्रवार 11 मार्च को नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषयशारीरिक शिक्षाशनिवार 12 मार्च को संस्कृत विषय की परीक्षा होगी।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------