भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी कटनी की प्रबंध कारिणी समिति के लिये निर्वाचन 16 फरवरी को
Editor Deskबुधवार, फ़रवरी 16, 2022
0
कटनी (13फरवरी)- सदस्य एवं सचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी कटनी डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी कटनी की प्रबंध कारिणी समिति के 10सदस्यों के लिये निर्वाचन प्रक्रिया प्रचलन में है। इसी क्रम में 11फरवरी 2022को चुनाव अधिकारी समिति द्वारा सचिव कार्यालय में प्राप्त 17नामांकन पत्रों का परीक्षण कर समस्त को वैद्य पाया गया है। वहीं चार अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिये गये है और शेष 13अभ्यर्थी मैदान में हैं।इस संबंध में निर्वाचन प्रक्रिया 16फरवरी 2022को प्रातः 11बजे से दोपहर 3बजे के माध्यम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष जिला चिकित्सालय में सम्पन्न होगी। जिसके तत्काल बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जायेगा। मतदाताओं से निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने का अनुरोध किया गया है।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.