राज्य शासन द्वारा 16 फरवरी 2022 को ग्राम पंचायत स्तर एवं जिला स्तर पर संत रविदास जयंती समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया है। 16 फरवरी को संत रविदास जयंती समारोह का प्रात: 11.30 बजे से जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार बालाघाट में जिला चिकित्सालय के पास संत रविदास चौक पर संत रविदास जी की प्रतिमा का अनावरण किया जायगा। जिला स्तर पर बालाघाट के वार्ड नंबर-13 बुढी स्थित संत रविदास भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। ग्राम पंचायत एवं जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा। ग्राम पंचायत एवं जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में संत रविदास जी की प्रतिमा/चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा और उनके अनुयायियों संतो का स्वागत किया जायेगा। इस आयोजन मे संत रविदास जी के भजनों का भी कार्यक्रम होगा।
16 फरवरी को संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन
बुधवार, फ़रवरी 16, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.