16 फरवरी को संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन 23 एवं 24 फरवरी को बालाघाट में मंडई उत्सव का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

16 फरवरी को संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन 23 एवं 24 फरवरी को बालाघाट में मंडई उत्सव का आयोजन

 


राज्य शासन द्वारा 16 फरवरी 2022 को ग्राम पंचायत स्तर एवं जिला स्तर पर संत रविदास जयंती समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार आगामी एवं 23 व 24 फरवरी को बालाघाट में मंडई उत्सव का आयोजन किया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज 12 फरवरी को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में 16 फरवरी के संत रविदास जयंती समारोह के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम श्री के सी बोपचे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे बैठक में बताया गया कि 16 फरवरी को संत रविदास जयंती समारोह का प्रात:1130 बजे से जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार जिला स्तर पर बालाघाट के वार्ड नंबर-13 बुढी स्थित संत रविदास भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। ग्राम पंचायत एवं जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा। ग्राम पंचायत एवं जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में संत रविदास जी की प्रतिमा/चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा और उनके अनुयायियों संतो का स्वागत किया जायेगा। इस आयोजन मे संत रविदास जी के भजनों का भी कार्यक्रम होगा।बैठक में बताया गया कि आगामी 23 एवं 24 फरवरी को बालाघाट में जनजातीय नृत्यों पर आधारित दो दिवसीय मंडई उत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी भोपाल के कलाकारों द्वारा तैयार रामायण में वर्णित वनवासी चरित्रों पर आधारित लीला नाट्य प्रस्तुति भक्तिमती शबरी एवं निषदराज गुह्य प्रस्तुत की जायेगी। इसके साथ ही स्थानीय जनजातीय समुदायों के पारंपरिक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी जायेगी। इस अवसर पर भक्तिमती शबरी एवं निषदराज गुह्य नाट्यलेख आधारित चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।बैठक में तय किया गया कि 23 एवं 24 फरवरी को मंडई उत्सव का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के खेल मैदान में किया जायेगा। दो दिनों के इस आयोजन के दौरान बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही इस कार्यक्रम का जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये। जिससे अधिक से अधिक दो दिनों के मंडई उत्सव का लाभ ले सकें।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------