राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन मेरा वोट मेरा भविष्य है- ताकत एक वोट की विषय पर पांच श्रेणियों में 15 मार्च तक ऑनलाइन जमा होंगी प्रविष्टि
Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन मेरा वोट मेरा भविष्य है- ताकत एक वोट की विषय पर पांच श्रेणियों में 15 मार्च तक ऑनलाइन जमा होंगी प्रविष्टि


कटनी (11 फरवरी)- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आयोजित मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता मेरा वोट मेरा भविष्य है- ताकत एक वोट का आयोजन किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व को समझाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। सभी आयु समूहों के लिए पांच प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैंजिसकी प्रविष्टियां ऑनलाइन 15 मार्च तक जमा होंगी।

            उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित विषय पर प्रश्नोत्तरीस्लोगनगीतवीडियो निर्माण और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चुनावी प्रक्रिया के बारे में सरलमध्यम व कठिन तीन चरण में प्रतियोगिता होगी। स्लोगन स्पर्धा में विषय पर अपने आकर्षक स्लोगन प्रतिभागियों को देने होंगे। गीत प्रतियोगिता में शास्त्रीयसमकालीन व रैप आदि की 3 मिनट तक का गीत और वीडियो प्रतियोगिता में एक मिनट के वीडियो की प्रविष्ठी मान्य होगी। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागी डिजीटल पोस्टरस्कैच या हाथ से पेंट किए गए पोस्टर जमा कर सकते हैं।

            उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता संस्थागत श्रेणी(स्कूलकॉलेज व विश्वविद्यालय)व्यवसायिक श्रेणी (वीडियो निार्मणडिजाइनिंग से जुड़े व्यक्ति) और शौकीन व्यक्ति श्रेणी में आयोजित की जा रही है। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित समिति द्वारा सभी श्रेणियों में प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया जाएगा।

ऐसे ले सकते हैं भाग-

            प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest पर पंजीयन करके प्रतियोगिता में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसकी लिंक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट व विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है। सभी प्रविष्टियां 15 मार्च तक ईमेल आईडी voter-contest@eci.gov.in पर प्रतिभागियों के विवरण के साथ जमा की जाएंगी।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------