भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता के अंतग्रत
प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पांच अलग-अलग प्रकार
की प्रतियोगिता में प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जा रही है जिसके लिये
प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो निर्माण और पोस्टर डिजाइन को शामिल
किया गया है। इस प्रतियोगिता में 15 मार्च तक ऑनलाइन वेबसाइट
ीजजचेरूध्ध्मबपेअममचदपबण्पदध्बव दजमेज और अवजमत.बवदजमेज/मबपण्हवअण्पद पर
प्रतियोगिता के विवरण जमा की जा सकती है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गीत प्रतियोगिता वीडियो निर्माण प्रतियोगिता
और पोस्ट डिजाइन प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।
संस्थागत, व्यावसायिक और शौकिया श्रेणी में पुरस्कार रखे गये हैं। गीत
में संस्थागत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार में एक लाख, द्वितीय में 50
हजार, तृतीय में 30 हजार और सान्त्वना के लिये 15 हजार के 4 पुरस्कार
दिये जायेंगे, इसी प्रकार व्यावसायिक श्रेणी में 50 हजार, द्वितीय 30
हजार और तृतीय में 20 हजार शौकीन श्रेणी में 20 हजार प्रथम के लिये दूसरे
के लिये 10 हजार और तृतीय पुरस्कार के लिये 7 हजार 500 रूपये का पुरस्कार
दिया जाएगा।इसी प्रकार वीडियो निर्माण प्रतियोगिता में पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय
पुरस्कार 1 लाख और तृतीय 50 हजार का पुरस्कार, व्यावसायिक श्रेणी में
प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय 30 हजार एवं तृतीय 10 हजार रूपये का
पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार पोस्टर डिजाईनिंग प्रतियोगिता में 50
हजार रूपये, द्वितीय 30 हजार और तृतीय 20 हजार रूपये का पुरस्कार,
व्यावसायिक श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 30 हजार, द्वितीय 20 हजार एवं
तृतीय में 10 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा और शौकिन श्रेणी में
प्रथम पुरस्कार 20 हजार, द्वितीय 10 हजार एवं तृतीय में 7 हजार 500 रूपये
का पुरस्कार दिया जाएगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.