कर्मचारियों को दिया 15 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर एडवांस्ड का प्रशिक्षण
Editor Deskशनिवार, फ़रवरी 05, 2022
0
खरगोन 04 फरवरी 2022। लोक अभियोजन विभाग के जिले व विभिन्न तहसीलों में पदस्थ कुल 12 कर्मचारियों को बेसिक कम्प्यूटर एडवांस्ड लेवल का 15 दिवसीय प्रशिक्षण नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय के ई-दक्ष केंद्र में दिया गया। वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री देवेश त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में बेसिक कम्प्यूटर, एमएसऑफिस एडवांस्ड टॉपिक, यूनिकोड, इंटरनेट, ईमेल व गूगल टूल्स जैसे गूगल ड्राइव, गूगल शीट, गूगल फॉर्म आदि का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही केस स्टडी व हैंड्स ऑन भी कराया गया।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.