श्योपर जिले में 15 हजार से अधिक किसानों को होगा पॉलिसी का वितरण
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी मौसम वर्ष 2021-22 हेतु आपकी पॉलिसी आपके हाथ फसल बीमा पॉलिसी वितरण कार्यक्रम अतंर्गत श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम रायपुरा में आयोजित कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार लगातार किसान हित में कार्य कर रही है। किसान सम्मान निधि किसानों को नियमित रूप से प्रदान की जा रही है। आपदा के समय फसलों का पूरा मुआवजा किसानों को दिया जा रहा है।
भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे क्षेत्र के सांसद देश के कृषि मंत्री है, जो लगातार किसान हितों के लिए कार्य कर रहे है। प्रदेश की सरकार द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के खातों में राशि प्रदान की गई है। श्योपुर जिलें में किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए 35 गावं की नहर एवं मूंझरी बांध जैसे बडे प्रोजेक्ट स्वीकृत किये गये है। जिनसे क्षेत्रीय किसानों की भूमि सिंचित होगी।
भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री रामलखन नापाखेडली ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों के हितों को सुरक्षित करने की पहल सरकार द्वारा की जा रही है। जैविक खेती को बढावा देने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। किसानों को फसलों का बेहतर उत्पादन एवं मूल्य मिलें इस दिशा में भी प्रयास जारी है।
इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे ने बताया कि रबी वर्ष 2021-22 में श्योपुर जिले में 15 हजार से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत पॉलिसी का वितरण किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में 05 किसानों को प्रतीकात्मक रूप से आपकी पॉलिसी आपके हाथ फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, भाजपा जिला महामंत्री श्री शंशाक भूषण, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री जगदीश नागर, पार्टी पदाधिकारी श्री धर्मेंन्द्र मीणा, श्री नकुल जैन, सीईओ जनपद श्री सुधीर खाडेकर सहित कृषि विभाग के अधिकारी, किसान बन्धु एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। इसके साथ ही कराहल विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कराहल तथा विजयपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मैदावली में भी कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन कार्यक्रमों में रबी मौसम वर्ष 2021-22 में बीमित कृषकों को फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला परामर्शदाता कृषि श्री विश्म्भर गौड तथा आभार उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत भवन रायपुरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के उद्बोधन एवं कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.