वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु राष्ट्रीय हेल्पलाईन 14567 स्थापित
Editor Deskसोमवार, फ़रवरी 14, 2022
0
मंदसौर 12फरवरी 22/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि यदि कोई वरिष्ठ नागरिक, पेंशनधारियों एवं बेघर अवस्था में हो अथवा उनके साथ दुर्वव्यवहार हो रहा है तो टोल फ्री नंबर 14567 पर काल कर सूचित करें ताकि वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा एवं आवश्यक सेवाएं तथा उनकी देखभाल की जा सकें। उपखंड मंदसौर के अंतर्गत आने वाली तहसीलों के समस्त ग्राम पंचायतों में ऐल्डर हेल्पलाईन नंबर 14567 को सूचना पटल पर चस्पा कर समस्त ग्रामों में कोटवार के माध्यम से मुनादी की जाए।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.