श्योपुर के 14526 किसानों को मिली 21.76 करोड़ रूपयें की बीमा दावा राशि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का अनुश्रवण
Type Here to Get Search Results !

श्योपुर के 14526 किसानों को मिली 21.76 करोड़ रूपयें की बीमा दावा राशि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का अनुश्रवण



श्योपुर, 12 फरवरी 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बैतुल जिले से प्रदेश के 49 लाख 85 हजार किसानों के खातों में 7618 करोड रूपयें की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से श्योपुर स्थित कार्यक्रम के दौरान देखा और सुना गया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी वचुअर्ली माध्यम से सम्मलित हुए।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहायता राशि वितरण कार्यक्रम के तहत स्थानीय कार्यक्रम कृषि उपज मंडी समिति जैदा के प्रांगण में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिले के 14526 किसानों को खरीफ वर्ष 2020 एवं रबी 2020-21 की क्षतिपूर्ति बीमा दावा राशि 21.76 करोड़ रूपयें सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण की गई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत कन्यापूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई, इस अवसर पर विजयपुर क्षेत्र के विधायक श्री सीताराम आदिवासी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की सरकार द्वारा किसानों के हितो में लगातार कार्य किया जा रहा है। आज प्रदेश के 49 लाख 85 हजार किसानों को 7618 करोड़ रूपये की राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदाय की गई है।
श्योपुर विधायक श्री बाबू जण्डेल ने कहा कि किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए श्योपुर मंडी में आते है, उन्होने अपेक्षा की कि जिन ग्रामों के पहुंच मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये है, उनकी मरम्मत कराई जाये, जिससे किसानों को मंडी आने में परेशानी न हो। उन्होने कहा कि इस वर्ष मंडी में धान की खरीदी अच्छी हुई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अलावा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि में राशि दी जा रही है। जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है। उन्होने किसानों से जैविक खेती अपनाने की अपील करते हुए कहा कि हमें फलोत्पदान के क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए।
पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के अनुरूप प्रदेश की सरकार कार्य कर रही है। पहले तहसील व गांव को इकाई माना जाता था, जिससे किसानों को फसल बीमा का लाभ नही मिल पाता था। अब व्यक्ति को इकाई माना गया है, जिससे किसानों को बीमे का लाभ मिल रहा है।
प्रदेश कार्य कार्य समिति सदस्य श्री कैलाशनारायण गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की सरकार कृषक हित में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज बैतूल जिले से प्रदेश के 49 लाख से अधिक किसानों के खातों में 7618 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की जा रही है। श्योपुर जिले के 14526 किसान भी इससे लाभान्वित होंगे। उन्होने कहा कि बीमा योजना में अब किसान को ही इकाई माना गया है। जिससे बीमा का लाभ प्राप्त होने में आसानी हुई है।
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए सिंचाई के साधनों का विकास किया जा रहा है। जिलें में सिंचाई से संबंधित 35 गांव की नहर बनकर तैयार है, जिसका लाभ किसानों को मिलेगा। कृषक हित में लगातार कार्य किये जा रहे है।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------