केंसर शिविरों का आयोजन 14 फरवरी से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दातरदा, बरगवा एवं अगरा में 14 फरवरी को लगेंगे कैंप
Type Here to Get Search Results !

केंसर शिविरों का आयोजन 14 फरवरी से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दातरदा, बरगवा एवं अगरा में 14 फरवरी को लगेंगे कैंप

 



श्योपुर, 12 फरवरी 2022

विश्व केंसर दिवस के अवसर पर केंसर थीम क्लोज दी केयर गेप के दृष्टिकोंण के आधार पर 14 फरवरी से जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सर्वाइकल केंसर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किए जा रहे है।
सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि केंसर जांच शिविर में सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट केंसर, एवं असामान्य रक्तस्राव या अन्य कोई स्त्राव या पीरियड के समय गंभीर तकलीफ बने रहना तथा न भरने वाला घाव केंसर रोग, स्तन एवं शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ बनना आदि लक्षण से पीडिंत महिलाओं की स्क्रीनिंग की जावेगी तथा मुंह खोलने या जबडो हिलाने में समस्या, खांसी या मुंह से खून आना ओरल केंसर से पीडित मरीजों की स्क्रीनिंग कर उपचार दिया जावेगा।केंसर स्क्रीनिंग कैंप 14 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दांतरदा, बरगवॉ, अगरा में 15 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढोढर व वीरपुर में 17 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गापुरी व सहसराम में 18 फरवरी को प्राथमिक स्वा. केन्द्र प्रेमसर, रघुनाथपुर व सीएचसी कराहल में 19 फरवरी को राडेप में 21 फरवरी को पीएचसी मानपुर सीएचसी विजयपुर में 23 फरवरी को सीएचसी बडौदा में एवं 14 से 19 फरवरी तक श्योपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला अस्पताल में 24 फरवरी से 4 मार्च 2022 तक केंसर स्क्रीनिंग केंप आयोजित किये जायेगें। जिसमें चिकित्सीय विशेषज्ञों द्वारा स्क्रीनिंग कर बीमारी का उपचार एवं उचित परामर्श दिया जावेगा।

 






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------