श्योपुर, 22 फरवरी 2022
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में दिव्यांग श्री विष्णु रजक पुत्र श्री कैलाश रजक निवासी गिर्राज घाट श्योपुर की फरियाद पर सहृदय कलेक्टर श्री शिवम वर्मा का दिल पसीज गया और उन्होने विधुत मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इनके लंबित बिजली बिल की राशि 22 हजार का निराकरण करें तथा नियम के अनुसार जितनी राशि कम हो सकती हो, उतनी कम कर समाधान किया जाये। इनके बिजली बिल की राशि मुझसे ले ली जाये। व्हीलचेयर पर पडोसी के साथ जनसुनवाई में पहुंचे श्री विष्णु रजक ने बताया कि आजीविका का कोई साधन नही है, दिव्यांग पेंशन मिल रही है। राशनकार्ड के माध्यम से खादयान भी मिल रहा है। इसी से जैसे तैसे गुजर बसर हो रही है। इस पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने निर्देश दिये कि स्वरोजगार योजना के तहत सहायता प्रदान की जाये तथा इनके बिजली बिल का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाये।
Please do not enter any spam link in the comment box.