कटनी (11 फरवरी)- आपके पिता, भाई की सेवा के दौरान हुई मृत्यु पर आपको नौकरी मिली है। अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप सभी परिवार के आश्रितों की अच्छे से देखभाल करें। परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन करें और ईमानदारी के साथ कार्य करें। नगर निगम में सेवा के दौरान मृत हुए अधिकारी कर्मचारियों के परिजनों को शुक्रवार को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश सौंपते हुए यह बात कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कही। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निगमायुक्त सतेन्द्र धाकरे के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मृतक अधिकारी, कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे और बेहतर तरीके से नगर निगम में सेवाएं देने के निर्देश भी दिए।
नगर निगम द्वारा दीपक दुबे को सहायक ग्रेड 3, मयंक परौहा, गौरव द्विवेदी, विनय कुमार सौंधिया को उप स्वच्छता निरीक्षक, रोहित हरिजन को भृत्य, अभिषेक मोंगरे, अंकित सोनखरे, अजय कुमार डुमार, श्रीमति मीनू, सोनू डुमार राहुल डुमार और संजय डुमार को सफाई संरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने आठ युवकों को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे। वहीं अन्य युवकों को नगर निगम कार्यालय में आयुक्त सतेन्द्र धाकरे ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

Please do not enter any spam link in the comment box.