जलगांव-जामोद से बुरहानपुर एन.एच. 161 जी राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंध में बैठक आयोजित
बुरहानपुर/26 फरवरी 2022/- सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की उपस्थिति में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टेªट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बुरहानपुर विधायक श्री ठा.सुरेन्द्र सिंह, नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, एसडीएम नेपानगर श्रीमति ज्योति शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री एस.के.सिंह, सीएमएचओ श्री राजेश सिसोदिया, जिला परिवहन अधिकारी श्री भूरिया, सूबेदार श्री हेमंत पाटीदार, एम.पी.आर.डी.सी., एनएचएआई, पीएमजीएसवाय, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
बैठक में यातायात सूबेदार श्री हेमंत पाटीदार ने गत वर्ष हुई सड़क दुर्घटनाओं से उपस्थितजनों को अवगत कराया। उन्होंने थानावार 10 ब्लैक स्पॉट जिसमें शामिल कृषि उपज मण्डी के गेट के सामने, रेशम उद्योग आईटीआई कॉलेज के पास, शिकारपुरा आरटीओ बेरियर, गुरूद्वारा चौराहा, खातला फाटा, दहीनाला के पास पांधार नाला, चौड़ा नाला, बोरसल फाटा, ग्राम चापोरा अड़गांव फाटा, ताप्ती नदी पुल कालूशाह बाबा दरबार के पास ब्लैक स्पॉट होने की जानकारी दी। जिले में पार्किंग व्यवस्था, चालानी कार्यवाही तथा यातायात जागरूकता के संबंध में की गई कार्यवाहियों से अवगत कराया।
सड़कों की साईड पटरियों को दुरस्त करने के निर्देश
बैठक में खंडवा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने शनवारा चौराहा पर लगाये जाने वाले सिग्नल की जानकारी ली। विदित है कि यातायात सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 12 लाख रूपये लागत से शनवारा चौराहा पर नवीन सिग्नल लगाया जाने की प्रक्रिया प्रचलित है। इंदौर-ईच्छापुर मार्ग बुरहानपुर स्थित ताप्ती ब्रिज पर लोहे की प्लेट को दुरस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये। इसके साथ ही बुरहानपुर शहरी क्षेत्र में सड़कों की साईड पटरियों को भी दुरस्त करवाने के निर्देश दिये।
साईन बोर्ड दुरस्त करने, पथ विक्रेताओं के लिए स्थल चयनित करने के निर्देश
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़को पर लगाये जाने वाले साईन बोर्ड को दुरस्त करने तथा मार्ग से सटी हुई झाड़ियों की छटनी करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिले में यातायात सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पथ विक्रेताओं के लिए स्थल चयनित करने एवं योजना बनाने के निर्देश नगर निगम को दिये गये। कृषि उपज मण्डी गेट के सामने ब्लैक स्पॉट सहित चिन्हित अन्य स्पॉटो पर सुरक्षा की दृष्टि से ब्लींकर लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
दुकानों की जांच के निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने यातायात सूबेदार तथा जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है कि, वाहनों में पटाखों की आवाज वाले सांईलेंसर विक्रय करने वाली दुकानों की जांच कर जप्ती कार्यवाही करें। यातायात से संबंधित अन्य समस्याओं के बारे में कलेक्टर श्री सिंह ने कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये और कहा कि आगामी दिवसों में मौका मुआयना कर अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाये।
जलगांव-जामोद से बुरहानपुर एन.एच.161 जी राष्ट्रीय राजमार्ग
बुरहानपुर जिले में जसोन्दी, सीतापुर, बोदरली, डोंगरगांव और दर्यापुरकला के बायपास के सरेखण हेतु सार्वजनिक परामर्श विषय के संबंध में भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जलगांव-जामोद (महाराष्ट्र) से बुरहानपुर एन.एच. 161 जी को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया है। जिसे अंतिम रूप देने हेतु आज कलेक्टेªट कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। प्रोजेक्टर मैनेजर श्री दीपक बिरला ने बुरहानपुर एन.एच. 161 जी के संबंध में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत रूप से आयोजित बैठक में संासद श्री पाटील एवं कलेक्टर श्री सिंह को जानकारी देकर परियोजना की रूपरेखा बतलाई। उन्होंने तैयार की परियोजना की लोकेशन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह जलगांव-जामोद से बुरहानपुर एन.एच.161 जी राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत जिले के 5 ग्रामीण क्षेत्र जिसमें जसोन्दी, सीतापुर, बोदरली, डोंगरगांव और दर्यापुरकला बायपास रोड से कवर करते हुए गुजरेगा। आयोजित बैठक के संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने आगामी दिवस में पुनः बैठक आयोजित कर परियोजना को अंतिम रूप देने हेतु निर्देशित किया।![](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEj1hx14YvxGJCUQ44qm3PRpKzZ1aib4UQD49LX3vhWQgC8IMwPiOTebwb3xpxdvh1SC4z5anrRVSF1TIgrZM_KwO2aSHiV5CsRZDUBf6MrCv0NdYI6QcLx7gNlUzjsSfYHXBmSURD1PXdXvAfUiQThU8SLACHMkG7b-6e3nTtTvrvWaJaJXCV5rllyw=w640-h304)
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.