नगर पालिका द्वारा करो की वसूली शत प्रतिशत करने के लिये कार्यवाही युध्द स्तर पर जारी 10 जलकर उपभेाक्ताओ के नल कनेक्शन बकाया जमा न करने पर विच्छेद किये गये- श्रीमती पटेल
Type Here to Get Search Results !

नगर पालिका द्वारा करो की वसूली शत प्रतिशत करने के लिये कार्यवाही युध्द स्तर पर जारी 10 जलकर उपभेाक्ताओ के नल कनेक्शन बकाया जमा न करने पर विच्छेद किये गये- श्रीमती पटेल

खरगोन 17 फरवरी 2022। वित्तिय वर्ष 2021-22 में शासन लक्ष्यानुसार वसूली के संबंध में 

वरिष्ठालय द्वारा वसूली की समीक्षा की जाती है। वसूली समीक्षा के दौरान दिये 

निर्देशानुसार वर्षान्त तक समस्त करो की वसूली शत प्रतिशत करने के सख्त निर्देशों के 

अनुसरण में जलकरसम्पत्तिकरदुकान किराया और निर्यातकर आदि समस्त करो की 

वसूली 31 मार्च 2022 के पूर्व की जाना है। इसके लिये जलकर बकायादारों के द्वारा 

बकाया जमा नहीं किये जाने पर नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही प्रचलन में है। 

वहीं संपत्तिकर एवं दुकान किराया बकायादारो की अचल संपत्ति जप्ती/कुर्की की जाना 

प्रस्तावित की गई है। निकाय द्वारा वार्डो में वसूली शिविरों का आयोजन कर करदाताओं 

को सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है। वसूलीकर्ताओं के द्वारा डोर-टू-डोर वसूली के लिए 

संपर्क भी किये जा रहे हैं। इसके उपरांत भी बकाया राशि का भुगतान नहीं किये जाने से 

वसूली टीम के द्वारा 10 बकायादारों के नल कनेक्शन विच्छेद किये गए है। यह जानकारी 

मुख्य नगर पालिका सीमएओ श्रीमती प्रियंका पटेल द्वारा दी गई।प्र. राजस्व अधिकारी श्री 

महेश वर्मा ने बताया कि वित्तिय वर्ष समाप्ति के पूर्व समस्त करो की वसूली शत प्रतिशत 

की जाना नितांत आवश्यक होने से जलकर वसूली के दौरान बकायादारों के 10 नल 

कनेक्शन विच्छेद कर दिये गये हैं। विच्छेद किये कनेक्शन धारियों की सूची इस प्रकार है। 

इनमें 1.-महेश पिता रामलाल सुखपुरी (भाडली) वार्ड क्र.01 बकाया राशि 4000 रू, 2.-किशोर 

सिकदार, भाडली- 6200 रू, 3-हिरालाल गोकुल ,भाडली बकाया राशि रू. 4300 रू, 4-रामलाल 

गंगाराम, भाडली बकाया राशि 5300 रू, 5-नुर अली नवाब अली, सुखपुरी बकाया 

राशि 4000 रू, 6-अनवर अली नवाब अली सुखपुरी बकाया राशि रू. 5300 रू, 7- प्रताप 

मांगीलाल दुबे सत्यनगर- 4000 रू, 8-मोहन दुर्गाशंकर तिवारी-सत्य नगर बकाया 

राशि 4000 रू,  9-रमेश लालचंद, जुलवानियारोड वार्ड 32, बकाया राशि रू. 5862/- का 

(संपत्तिकर बकाया राशि के विरूद्ध नल कनेक्शन विच्छेद किया गया) 10- राकेश बाबुलाल 

बागदरें वार्ड 32 जुलवानिया रोड, बकाया राशि रू. 5100 रूपये इस प्रकार कुल 10 कनेक्शन 

विच्छेद किये जा चुके है व शेष बकायाधारीयो के कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही 

निरंतर जारी रहेगी। श्री वर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि संपत्तिकर/दुकान किराया/लीज/

भवन किश्त आदि बकायादारो को बकाया राशि के बिल, मांग पत्र आदि जारी किये जाकर 

अंतिम सूचना पत्र दिये जा रहे है उसके पश्चात भी बकाया जमा नहीं करने पर वसूली 

वारंट जारी किया जाकर बकाया वसूली हेतु बकायाधारी की अचल संपत्ति जप्ती कुर्की के 

माध्यम से की जाने की कार्यवाही की जा रही है तथा नगर पालिका करो के बकायादारो के 

नामो का सार्वजनिक प्रकाशन करने हेतु कार्यवाही की जाना भी प्रस्तावित है। बकायादारों 

को दूरभाष पर भी संपर्क किया जाकर बकाया राशि जमा कराने हेतु प्रोत्साहित किया 

जावेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती पटेल द्वारा समस्त बकायादारो एवं 

नागरिको से अपिल की है कि वे अपनी संपत्ति पर बकाया समस्त करो का भुगतान समय 

पर कर निकाय द्वारा की जाने वाली अशोभनीय कार्यवाही से बचें तथा नगर विकास में 

सहयोग प्रदान करे ।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------