जल जीवन मिशन में करीब 1051 करोड़ की जल-प्रदाय योजनाएँ मंजूर 32 जिलों की ग्रामीण आबादी होगी लाभान्वित
Type Here to Get Search Results !

जल जीवन मिशन में करीब 1051 करोड़ की जल-प्रदाय योजनाएँ मंजूर 32 जिलों की ग्रामीण आबादी होगी लाभान्वित


नर्मदापुरम/17,फरवरी,2022/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन में 1050 करोड़ 77 लाख 4 हजार रूपये लागत की 1339 ग्रामीण नलजल प्रदाय योजनाओं (रेट्रोफिटिंग) की स्वीकृति जारी की है। इसमें 1327 जल-प्रदाय योजनाओं का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और 12 जल-प्रदाय योजनाओं का कार्य जल निगम द्वारा किया जायेगा।जल जीवन मिशन में पूरे प्रदेश की ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक प्रदेश में 46 लाख 56 हजार से अधिक परिवारों को मिशन का लाभ दिया जा चुका है। मिशन में जल-प्रदाय योजनाओं के जिन प्रस्तावों पर स्वीकृति जारी की गई है उनमें भोपाल 

की 76, रायसेन 49, विदिशा 97, नर्मदापुरम 262, बैतूल 53, हरदा 67, शाजापुर 27, उज्जैन 131धार 27, देवास 49, झाबुआ 231, अशोकनगर 

एक, भिण्ड 12, सागर 8, छतरपुर 5, गुना 22, ग्वालियर 119, श्योपुर 13, मुरैना 13, डिण्डोरी 25, छिन्दवाड़ा 17 और सिवनी जिले की 4 रेट्रोफिटिंग योजनायें शामिल हैं। जल जीवन मिशन में अनूपपुर और छिन्दवाड़ा की क्रमश: दमेहड़ी एवं मोहनखेड़ समूह जल-प्रदाय योजनाओं में अंत: ग्राम (रेट्रोफिटिंग) की 79 योजनाओं की भी स्वीकृति जारी की गई है।

 

मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित द्वारा क्रियान्वित जिलों 

बालाघाटनीमचउज्जैनबड़वानीदेवासमुरैनादतियानिवाड़ी और खरगौन की 12 समूह नल जल योजनाओं (रेट्रोफिटिंग) के लिए 25 करोड़ 84 लाख 75 हजार रूपये की स्वीकृति जारी की गई है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------