खरगोन 02 फरवरी 2022। खरगोन एसडीएम श्री मिलिंद ढोके ने खरगोन तहसील के हल्का नं. 02 दसंगा के पटवारी विनोद बर्वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसडीएम श्री ढोके ने बताया कि पटवारी श्री बर्वे द्वारा गिरदावरी में शुन्य क्षेत्रफल, लघु सिंचाई, सगंणना, स्वामित्व योजना अंतर्गत आबादी सर्वे में पान्यादड व बगवा की आरआरओ इंट्री पूर्ण न करना तथा रिकार्ड शुद्धिकरण एवं डेट परिमार्जन में शत-प्रतिशत कार्य न करना लापरवाही किये जाने पर यह कार्यवाही की गई है। पटवारी मुख्यालय पर भी निवास नहीं करते हैं। निलंबन अवधि में पटवारी बर्वे का तहसील मुख्यालय गोगांवा रहेगा।
इसके अलावा अंकित शाह पटवारी हल्का नंबर 37 बीजापुर, किशन बडोले पटवारी हल्का नंबर 1 भड़ली, महेश पाटिल पटवारी हल्का नंबर 34 गांव सन, कंचन पांडे पटवारी हल्का नंबर 28 गोटिया, कमल खुटे पटवारी हल्का नंबर 38 डोंगरचीचली, श्री कुलदीप यादव पटवारी हल्का नंबर 26 पनाली तहसील सेगाव, किशोरी लाल फुल पगारे पटवारी हल्का नंबर 9 जमोठी तहसील सेगांव, बद्रीलाल कनोजे पटवारी हल्का नंबर 13 गोवाडी तहसील गोगावा, प्रदीप मंडलोई पटवारी हल्का हल्का नंबर 22 नागझिरी तहसील गोगावां द्वारा रबीफसल गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतने पर दो-दो वेतन वृद्धि रोकी जाने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.