मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान से 08 व्यक्तियों की गंभीर बीमारी के उपचार के लिए 04.05 लाख रुपये मंजूर
Editor Deskमंगलवार, फ़रवरी 22, 2022
0
मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान योजना के अंतर्गत जिले के 08 व्यक्तियों की गंभीर बीमारी के उपचार के लिए 04 लाख 05 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने इन व्यक्त्यिों के उपचार के लिए संबंधित अस्पतालों को स्वीकृत राशि भुगतान करने की मंजूरी प्रदान कर दी है और कलेक्ट्रेट की वित्त शाखा के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे कोषालय में देयक प्रस्तुत कर संबंधित अस्पतालों के बैंक खाते में ई-पेमेंट से स्वीकृत राशि शीघ्र जमा करायें।मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान मद से लालबर्रा तहसील के ग्राम बोट्टा के एकांत मानेश्वर के उपचार के लिए केतकी नर्सिंग होम नागपुर को 50 हजार रुपये, तिरोड़ी तहसील के ग्राम बोथवा के सुरेश ठाकुर के उपचार के लिए अवंति इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलाजी नागपुर को 01 लाख रुपये, बिरसा तहसील के ग्राम मुंडघुसरी की श्रीमती प्रमिला पटले के उपचार के लिए सहयोग हास्पिटल गोंदिया को 30 हजार रुपये, लांजी तहसील के ग्राम चिखली की श्रीमती रामकली दशहरे के उपचार के लिए सहयोग हास्पिटल गोंदिया को 50 हजार रुपये की राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार बालाघाट तहसील के ग्राम पादरीगंज के मेहतलाल उइके के उपचार के लिए सहयोग हास्पिटल गोंदिया को 40 हजार रुपये, बैहर तहसील के ग्राम जत्ता के संतोष हरिनखेड़े के उपचार के लिए सहयोग हास्पिटल गोंदिया को 60 हजार रुपये, वारासिवनी तहसील के ग्राम नांदगांव के श्री लकेश नागेश्वर के उपचार के लिए सहयोग हास्पिटल गोंदिया को 35 हजार रुपये एवं गोंगलई बालाघाट की श्रीमती छाया पटले के उपचार के लिए न्यूरो, ब्रेन, स्पाईन एंड क्रिटिकल केसर सेंटर नागपुर को 40 हजार रुपये की राशि मंजूर की गई है।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.