06 फरवरी रविवार को 38 केन्द्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन, 20 केन्द्रेां में कोवीशील्ड एवं 18 केन्द्रों में कोवेक्सीन के डोज लगाये जायेंगे
Type Here to Get Search Results !

06 फरवरी रविवार को 38 केन्द्रों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन, 20 केन्द्रेां में कोवीशील्ड एवं 18 केन्द्रों में कोवेक्सीन के डोज लगाये जायेंगे


होशंगाबाद 05, फरवरी 2022/जिले में 6 फरवरी रविवार को 38 केन्द्रों में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। जिन 18 केन्द्रों में कोवेक्सीन के डोज लगाये जायेंगे उनमें नर्मदापुरम नगर के अंतर्गत एनसीडी जिला अस्पताल परिसर, मोबाईल टीम होशंगाबाद में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। डोलरिया ब्लाॅक के अंतर्गत  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया , मोबाइल टीम द्वारा टीका लगाये जायेंगे।
      बाबई ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी बाबई,मोबाईल टीम बाबई 1 में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेंड्स क्वेकर गर्ल्स स्कूल गाॅधी ग्राउन्ड के बाजू में  इटारसी , मोबाइल टीम में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। केसला ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी सुखतवा 01,मोबाईल टीम सुखतवा 01में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। 
बनखेड़ी ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी बनखेडी 01,मोबाईल टीम बनखेडी 01में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। 
पिपरिया ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी पिपरिया 01,मोबाईल टीम पिपरिया 01 में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। 
सौहागपुर ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी सोहागपुर 1,मोबाईल टीम 1डब्लुय पी आई में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे।
सिवनीमालवा  ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी सिवनीमालवा,मोबाईल टीम 1डब्लुय पी आई में कोविड के सेकण्ड डोज लगाये जायेंगे। 
    जिन केन्द्रों में 18 प्लस आयु वर्ग को सेकण्ड डोज तथा हैल्थ केयर व फ्रन्ट लाइन वर्करों के साथ साथ 60 प्लस आयु वाले को माॅर्बिड नागरिकों को कोवीशील्ड के कोविड डोज लगाये जायेंगे उनमें नर्मदापुरम  नगर के अंतर्गत  एनसीडी जिला अस्पताल परिसर,  बस स्टेंड , रेल्वे स्टेशन, मोबाईल टीम नर्मदापुरम,बनखेड़ी ब्लाॅक  के अंतर्गत सीएचसी बनखेडी 02,मोबाईल टीम बनखेडी 02पिपरिया ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी पिपरिया 02,मोबाईल टीम पिपरिया 02
सौहागपुर ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी सोहागपुर 2,मोबाईल टीम 1डब्लुय पी आई ,बाबई ब्लाॅक  के अंतर्गत सामु.स्वा.केन्द्र बाबई ,मोबाईल टीम बाबई 2,केसला ब्लाॅक के अंतर्गत सीएचसी सुखतवा 02,मोबाईल टीम सुखतवा 01,डोलरिया ब्लाॅक के अंतर्गत मोबाइल टीम  डोलरिया ,इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेंड्स क्वेकर गर्ल्स स्कूल गाॅधी ग्राउन्ड के बाजू में इटारसी ,मोबाईल टीम इटारसी 02,सिवनीमालवा  ब्लाॅक के अंतर्गत सी.एच.सी. सिवनीमालवा,मोबाईल टीम 1डब्लुय पी आई में सेकण्ड एवं प्रिकाॅशन डोज लगाये जायेंगे।  जिन नागरिकों ने कोवीशील्ड का पहला डोज 84 दिन पहले लगवा लिया है ऐसे हितग्राही अपील की जाती है कि वे उपरोक्त टीकाकरण केन्द्रो में प्रथम डोज के समय दिया गया मोबाइल नम्बर या पहचान पत्र ले जाकर अपना सुरक्षा कवच पूर्ण करा लें।  90 दिन पहले  जिन हैल्थ व फ्रन्ट लाइन वर्कर तथा 60 प्लस कोमार्बिड नागरिकों ने  सेकण्ड डोज लगवा लिया है वो प्रिकाॅशन डोज लगवा कर सुरक्षाकवच पूर्ण करा लें।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------